Watch: बच्चे ने ऐसी जगह रखी चिट कोई सोच भी नहीं सकता, देखकर मैडम की हो गई ये हालत
Trending Video: कोरोना से बचाने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल ये बच्चा नकल करने के लिए करेगा. बच्चे का शातिर दिमाग हर किसी को हैरान कर रहा है.
![Watch: बच्चे ने ऐसी जगह रखी चिट कोई सोच भी नहीं सकता, देखकर मैडम की हो गई ये हालत Student use mask to hide cheating paper in exams teacher goes badly shocked Trending video Watch: बच्चे ने ऐसी जगह रखी चिट कोई सोच भी नहीं सकता, देखकर मैडम की हो गई ये हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/86d114731a2e48c9e8c3cf08de95f6ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Student Cheating Video: बहुत से छात्र पढ़ाई से ज्यादा दिमाग नकल के नए-नए तरीके ईजाद करने में लगाते हैं. ऐसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो हर किसी को हैरान के साथ साथ हंसी भी दिला रहा है. यकीनन, आपने शायद ही सोचा होगा कि कोरोना से बचाने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल ये बच्चा नकल करने के लिए करेगा. बच्चे का शातिर दिमाग हर किसी को हैरान कर रहा है. हालांकि टीचर ने ये नकल पकड़ ली और पहले तो टीचर भी काफी हैरान दिखाई दी लेकिन बाद वो गुस्से से लाल पीली हो गईं.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दुनियाभर में अपने पैर पसारे हैं. इसके बाद लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. एक छात्र ने इसी अनिवार्यता का गलत फायदा उठा लिया, जब उसने परीक्षा में नकल के लिए मास्क का इस्तेमाल कर लिया. इस वीडियो को देखकर लोगों का दिमाग चकरा रहा है.
देखिए पूरा वीडियो
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र एग्जाम हॉल में बैठे हैं. इसी बीच एक छात्र दिखाई देता है. वह मास्क लगाकर परीक्षा देने आया है. तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर बाकी छात्र दंग रह जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र मास्क के अंदर लंबी सी चीटिंग रख कर लाया था जिसे टीचर ने पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Watch: शादी में दूल्हे को साइड कर लड़के ने दुल्हनिया को दे दिया गुलाब का फूल, देखिए मजेदार वीडियो
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल रहे हैं. वीडियो को देखकर कई लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस प्रकार भी नकल हो सकता है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या टैलेंट है भाई!' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'छात्र ने गजब का दिमाग लगाकर आपदा को अवसर में बदल दिया.'
ये भी पढ़ें: Watch: गुड टाइम स्पेंड कर रहे कपल को छेड़ना शख्स को पड़ा भारी, प्यार में डूबी महिला ने कर दी ऐसी हालत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)