खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स परीक्षा हॉल में बैठकर तंबाकू खाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में प्रॉपर एग्जाम हॉल दिखाया गया है, जहां पर ढेर सारे बच्चे बैठे हुए हैं.
सोशल मीडिया पर आपने कई सारे लोग देखे होंगे, कोई मौत से खेलता है तो कोई दूसरों की जिंदगी से खेलता है. लेकिन आपने कभी किसी शख्स को अपने करियर से खेलते हुए देखा? हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एग्जाम हॉल में हाथ में खैनी रगड़ते हुए खाता दिखाई दे रहा है. वीडियो को देखकर आपको भी यही लगेगा कि भाई को अपने करियर से ज्यादा खैनी की चिंता है. लगता है एग्जाम लिखने से पहले शख्स को अपने लिए टॉनिक की जरूरत थी जो उसने ले लिया.
परीक्षा हॉल में बैठकर खैनी खाता दिखा छात्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स परीक्षा हॉल में बैठकर तंबाकू खाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में प्रॉपर एग्जाम हॉल दिखाया गया है, जहां पर ढेर सारे बच्चे बैठे हुए हैं. इसके अलावा शख्स के सामने एग्जाम शीट भी रखी हुई है. इस दौरान शख्स खैनी की डिब्बी अपनी जेब से निकाल कर उसे हाथ में रगड़ता है और जल्दी से उसे अपने मुंह में दबा लेता है. इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो होते हैं लेकिन ये सवाल भी खड़े करते हैं कि एग्जाम हॉल में रील बनाने की परमिशन शख्स को दी किसने.
View this post on Instagram
बिहार का बताया जा रहा वीडियो?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वायरल वीडियो बिहार का है, लोगों का कहना है कि इस तरह के काम केवल एक बिहारी ही कर सकता है. क्योंकि खैनी सबसे ज्यादा बिहार के लोग ही खाया करते हैं. बहरहाल प्रमाणिक तौर से वीडियो कहां का है ये तो कहा नहीं जा सकता है, लेकिन यूजर्स वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान
यूजर्स ने लिए बराबर मजे
वीडियो को paramveer_ahiran_br26 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इसी जड़ी बूटी को खाकर कई लोगों ने नई नई खोजें की है. एक और यूजर ने लिखा....ये तो दिमाग खोलने की दवा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यही तो बड़ा होकर बिहार की यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बनेगा.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा