Trending: "जब प्यार किया तो डरना क्या" यह एक फेमस गाने के बोल हैं, और आप सभी ने इस गाने को कभी ना कभी सुना ही होगा. सही भी है, जो प्यार करते हैं वो कब कहां किसी से डरते हैं. दिल में छिपे प्यार का इजहार तो हर दिलजला आशिक करता है, लेकिन जिसके दिल में एक नहीं बल्कि चार चार लड़कियां हो वो अपने प्यार का इजहार कैसे करेगा. इसका तरीका खोज निकाला है एक छात्र ने, जहां एक आशिक छात्र ने अपनी परीक्षा की कॉपी पर ही अपनी महबूबाओं के नाम लिख डाले, आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है पूरी खबर.
आंसर शीट में लिखे अपनी महबूबाओं के नाम
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में स्कूली छात्र ने एक अजीब हरकत कर दी. वायरल पोस्ट एक छात्र की एग्जाम शीट का है जिसमें दिल का डायग्राम बनाने को बोला गया है. छात्र ने दिल का डायग्राम बनाया भी बड़ी खूबसूरती से है, लेकिन डायग्राम का नामकरण छात्र ने ऐसा किया कि चेक करने वाले गुरु जी को भी यम दिखाई दे गए.
छात्र ने दिल का चित्र बनाते हुए उसके नामकरण की बजाए अपनी गर्लफ्रेंड के नाम लिख डाले. दिल के जो जो हिस्से होते हैं वहीं पर छात्र ने कुछ लड़कियों के नाम लिखे हुए हैं. इसके बाद छात्र की हरकत यहीं खत्म नहीं हुई. छात्र ने बकायदा इस डायग्राम की डिटेल भी लिख डाली. डिटेल में उन्हीं चार लड़कियों के नाम लिख कर छात्र ने उनसे अपने दिल में बसे प्यार की तुलना की और बताया कि किस लड़की से वो कितना प्यार करता है. परीक्षा की यह कॉपी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पूजा, रूपा, प्रिया...को लेकर कही ये बात
छात्र ने कॉपी में तस्वीर की डिटेल भरते हुए लिखा.....प्रिया मुझसे रातभर इंस्टाग्राम पर चेटिंग करती है, मैं उसे पसंद करता हूं. तो वहीं रूपा के लिए छात्र ने लिखा...रूपा मुझसे स्नेप चेट पर बातें करती है, वह खूबसूरत और भोली है. इसी तरह से बाकी लड़कियों के नाम भी छात्र ने अपनी आंसर शीट में लिखे.
देखें पोस्ट
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को _MEMES_CONNECTION नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 63.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 मिलियन से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स पोस्ट को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कम से कम इसे पता तो है कि दिल में चार चैम्बर होते हैं. एक और यूजर ने लिखा...टीचर और स्टूडेंट की हैंडराइटिंग सेम क्यों हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पहला इंसान देखा है जिसने दिल की बात कागज पर इतनी ईमानदारी से उतारी है.
यह भी पढ़ें: इस क्रिसमस ट्री में छिपे हैं सात अंतर, जिसका दिमाग होगा शार्प वही दे पाएगा जवाब, 90 प्रतिशत हो गए ढेर