Funny Video: छात्रों से पूछा गया नरेंद्र मोदी कौन हैं, जवाब सुनेंगे तो हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे,देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूली यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जब एक लड़की छात्रों से सवाल पूछती है. तो छात्र जो जवाब देते हैं. वह सुनकर आप हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे.
![Funny Video: छात्रों से पूछा गया नरेंद्र मोदी कौन हैं, जवाब सुनेंगे तो हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे,देखें वीडियो students answer to who is narendra modi will make you laugh so hard see viral funny video Funny Video: छात्रों से पूछा गया नरेंद्र मोदी कौन हैं, जवाब सुनेंगे तो हंस-हंस कर पागल हो जाएंगे,देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/03/53978959ab83bd2139845e38b1eff6351709469494600907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Funny Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें से बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जो एक तरह से फनी होते हैं. यानी इनमें कुछ ऐसा हो रहा होता है. जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. वीडियो में जब छात्रों से पूछा जाता है बताइए नरेंद्र मोदी कौन है. तो छात्र ऐसा जवाब देते हैं जिसे सुनकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे.
नरेंद्र मोदी को लेकर छात्रों का जवाब सुनिए
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूली यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. जहां पर एक लड़की आकर उन बच्चों से कुछ सवाल पूछती हैं. लड़की आकर पहले एक छात्र से पूछती है. 'लालू प्रसाद यादव को जानते हो?' जिसका जवाब में छात्र हां कहता है. लड़की फिर पूछती है 'कौन है? तो छात्र बस मुस्कुरा देता है. लेकिन जवाब नहीं देता. लड़की आगे चलकर पास खड़ी एक छात्रा से सवाल करती है. 'नरेंद्र मोदी कौन हैं?.' इसके जवाब में छात्रा का जवाब सुकर आप लोटपोट हो जाएंगे.नरेंद्र मोदी कौन है इस पर छात्रा जवाब देती है कि 'बिहार के प्रधानमंत्री'. सोशल मीडिया पर छात्रों का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pshyco_rider_143 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को काफी लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिए लिखा है 'बिहार में शिक्षा का स्तर बहुत ही उच्च दर्जे का है ये बस उसी का थोड़ा नमूना है.' एक और यूजर ने लिखा है 'अच्छा है.. जवाब सही है शुरुआत में थोड़ा नर्वस हो गई थी.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'इतना भी सच नहीं बोलना था.'
यह भी पढ़ें: शख्स ने How to Scam किताब खरीदी, खरीदने के थोड़ी देर बाद उसके साथ ही हो गया स्कैम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)