Uttar Pradesh News: उफनती नदी को पार करते दिखे स्कूल के छात्र, डरा देगा ये वीडियो
Viral Video: इंटरनेट पर उत्तर प्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप स्कूल के छात्रों को नदी पार करते हुए देख सकते हैं. ये वीडियो हमारे सिस्टम के मुंह पर एक जोरदार तमाचा है.
Students Crossing River In UP: आपने हमारे राजनेताओं के मुंह से एक नारा जरूर सूना होगा- 'पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया..' लेकिन क्या सच में हमारी सरकारों और सिस्टम ने इस नारे पर अमल किया है? तो इसका जवाब हम नहीं देंगे. आप सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए वीडियो को देख लीजिए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Viral Video) सरकारी तंत्र को आईना दिखाना के लिए काफी है. इस वीडियो में आप स्कूल के छात्रों को उफनती नदी को पार करते देख सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) से सामने आया है.
Students risking their Iives everyday by crossing Chandrawal river in UP! 🙏 #UltaPultaUPModel#DoubleEngineDisaster pic.twitter.com/OlaCDCBW42
— YSR (@ysathishreddy) August 1, 2022
रोज नदी पार करते हैं छात्र
वीडियो में दिखाई दे रहा इलाका बारिश के समय छह महीने तक शहर से कट जाता है. जिला और तहसील मुख्यालय पर जाने के लिए यहां के लोगों को नदी पार करनी पड़ती है. रोजाना सैकड़ों छात्र नदी में उतरते हैं और पार करते हुए स्कूल जाते हैं. कुछ छात्र नाव का भी सहारा लेते हैं.
वाईएसआर ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के नेता वाई एस राजशेखर रेड्डी (YSR) ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- यूपी में चंद्रावल नदी (Chandrawal River) पार कर रोज जान जोखिम में डाल रहे छात्र! उनके इस वीडियो ट्वीट को अभी तक 80 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है. 3 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Trending: भारी बारिश के कारण गिरी घर की दीवार, दो मासूमों की हुई दर्दनाक मौत
ये भी पढ़ें- Heavy Rain: नदी में समा गया केरल का ये पुल, पूरे इलाके में घुसा बाढ़ का पानी