सोशल मीडिया पर आपने कई सारे वीडियो ऐसे देखे होंगे जिनमें लोग बिहारी गानों पर डांस करते दिखाई देते हैं. बिहारी और भोजपुरी गानों का क्रेज पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी है. उत्तर भारत में तो भोजपुरी गानों का ज्यादा ही चलन है. बिहार में भोजपुरी गानों के बगैर कोई भी शादी अधूरी ही रहती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कॉलेज के फंक्शन में कुछ छात्र भोजपुरी गानों पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि ये फंक्शन बेंगलुरु के एक कॉलेज का है. साउथ मे किसी एकेडमिक फंक्शन पर भोजपुरी गानों का बजना हैरान कर देने वाला ही है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
भोजपुरी गानों पर छात्रों ने लगाए ठुमके
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कॉलेज के फंक्शन में कुछ छात्र भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह फंक्शन कथित तौर पर बेंगलुरु के सेंट फ्रांसिस कॉलेज का है. यहां एक फंक्शन चल रहा है जिसमें पहले तो दो छात्राएं डांस कर रही है, लेकिन इसके बाद दो लड़के भी स्टेज पर आ जाते हैं और भोजपुरी गाने पर लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लग जाते हैं. बेंगलुरु देश की आईटी राजधानी कहा जाता है और दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक की राजधानी है. ऐसे में भोजपुरी गानों का क्रेज वहां पर देखते ही बन रहा है. कॉलेज फंक्शन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को @ChapraZila नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं करीब 4 हजार बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेंगलुरू अब मिनी बिहार बन चुका है. एक और यूजर ने लिखा...अगर यही बिहारी भाषा कोई मजदूर बोल देगा तो विवाद हो जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बिहारी देश के हर कोने में अपनी सभ्यता को पहुंचा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: स्कूली बच्चों के सिर चढ़ा आशिकी का खुमार, लड़के ने बीच सड़क भर दी लड़की की मांग- वीडियो हुआ वायरल