पाकिस्तान के कॉलेज में लड़कों ने दोस्तों के साथ किया जानलेवा मजाक, वीडियो हो रहा वायरल
Pakistan: यह स्टंट इतना खतरनाक है कि अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां यूजर्स इस खुराफात को लेकर स्टूडेंट्स को खरी खोटी सुना रहे हैं.
Prank Video: यूनिवर्सिटी और कॉलेज पढ़ाई के साथ साथ छात्रों के लिए ऐसी जगह होती है जहां वो अपने दोस्तों से मिलते हैं और मजे करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स मस्ती और शरारत के नाम पर जोखिम भरा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह स्टंट इतना खतरनाक है कि अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जहां यूजर्स इस खुराफात को लेकर स्टूडेंट्स को खरी खोटी सुना रहे हैं. लेकिन ऐसा क्या है स्टंट में जो यह सोशल मीडिया इतना ज्यादा वायरल हो गया.
यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स के साथ किया खतरनाक प्रैंक
पाकिस्तान के लाहौर में सुपीरियर यूनिवर्सिटी में कुछ स्टूडेंट्स अपने सहाठियों के साथ खतरनाक प्रैंक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जोखिम भरे इस स्टंट में दो स्टूडेंट्स पीछे आकर किसी भी रेंडम स्टूडेंट को पकड़कर उल्टा कर दे रहे हैं. इस स्टंट को करने के लिए वो स्टूडेंट की गर्दन को पकड़कर पूरी तरह से जोर लगा कर घुमा रहे हैं, जिससे पूरी बॉडी हवा में घूम कर वापस सीधी हो रही है. इस स्टंट को देखकर लोग हैरान होने के बजाए डर रहे हैं. इस स्टंट को अलग-अलग बार कई सारे लोगों के साथ दोहराया गया है.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग
गर्दन पकड़कर घुमाया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले ये लोग कैंपस में कुछ स्टूडेंट्स को अपना निशाना बनाते हैं, इसके बाद हंसकर बात को टाल देते हैं. एक दूसरा छात्र इनके पीछे पीछे कैमरा लेकर दौड़ रहा है. इसके बाद कैंटीन और गार्डन में भी इस जोखिम भरे स्टंट को ये स्टूडेंट्स बार बार दोहराते नजर आर रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए अली हसन और जकी शाह ने लिखा... "सुपीरियर यूनिवर्सिटी में मजेदार पल."
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप
ये केवल भद्दी हरकत है, बोले यूजर्स
वीडियो को alihassan.48 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 52.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की आलोचनाएं करती दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...इससे गंभीर चोट लग सकती है. एक और यूजर ने लिखा...यह कोई मजाक नहीं है, यह भद्दी हरकत है और इससे सीरियस इंजरी हो सकती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये केवल जहालत है, यूनिवर्सिटी से इस तरह की जहालत की उम्मीद करना गलत है.
यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर