Video: '...स्वाहा', हर विषय में 99 नंबर लाने के लिए स्टूडेंट्स ने किया सामूहिक हवन, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में स्कूल यूनिफॉर्म पहने हुए कुछ छात्र दिखाई दे रहे हैं. जो अपने एग्जाम से पहले पढ़ाई की वजह हवन कर रहे हैं. वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
Video: जब छात्रों के एग्जाम नजदीक आते हैं. तो ऐसे में वह जी जान लगाकर पढ़ाई करने लग जाते हैं. दिन रात वह पढ़ाई करने रहते हैं.वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं. जो एग्जाम के समय पर भी पढ़ाई नहीं करते. जब वह पढ़ाई नहीं करते हैं. तो फिर वह अपने एग्जाम का रिजल्ट भगवान भरोसे छोड़ देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें तीन छात्र एग्जाम के समय पर पढ़ाई करने के बजाए. बैठकर हवन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
99 नंबर लाने के लिए हवन कर रहे हैं छात्र
वायरल हो रहे इस वीडियो में तीन छात्र बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तीनों ही स्कूल की यूनिफार्म पहन कर बैठे हुए हैं. उनके आसपास बहुत सारी किताबें रखी है. आप सोच रहे होंगे यह छात्र पढ़ रहे हैं. लेकिन यह तो हवन कर रहे हैं. तीनों छात्र बैठकर हवन में आहुतियां दे रहे हैं. घी डाल रहे हैं, और किताब उठाकर मंत्रों का उच्चारण कर रहे हैं. हवन में घी डाल रहा छात्र एक-एक करके अलग-अलग सब्जेक्ट की कॉपियां उठा रहा है. और मंत्र पड़ रहा है. छात्रों की 99 नंबर लाने की तकनीक को देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन छात्रों का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्वाहा हो गया, अब इन बच्चों के हर विषय में 99 नंबर कोई नहीं रोक सकता। 😀 pic.twitter.com/U9bMousxNz
— Shobhna Yadav (@ShobhnaYadava) March 6, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ShobhnaYadava नाम के अकाउंट से शेयर किया क्या है. इस वीडियो को अब तक 9 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'स्वाहा हो गया, अब इन बच्चों के हर विषय में 99 नंबर कोई नहीं रोक सकता.' लोगों के इस पर काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'ये बढिया था कुछ दिन पहले मेरे भी एग्जाम्स थे. मुझे पता ही नही था. इस निंजा टेक्नीक के बारे में.' एक और यूजर ने लिखा '99 का चक्कर बड़ा खराब होता है,99 के चक्कर में जो फंसा वह फंसा ही रह जाता,90 या 95 तक सीमित रहना था.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मुझे आइडिया मिल गया,अब भरता हूं मैं इस पर यूपीपीसीएस का फार्म,कौन रोकेग अब मुझे ??'
यह भी पढ़ें: Video: मोटे पेट से हैं परेशान? शख्स ने 7 सेकेंड में बता दिए ऐसे फायदे, देखकर खुश हो जाएंगे!