एग्जाम में नंबर आए कम तो मम्मी-पापा ने पत्थर पर रखकर तुड़वा दिए फोन, वीडियो हुआ वायरल
Students Broking Phones Viral Video: बच्चों के स्कूल एग्जाम में आए कम नंबर तो माता पिता ने पत्थर पर रखकर बच्चों के फोन तुड़वा दिए. सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल.
Students Broking Phones Viral Video: सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल कुछ भी कहीं होता है. कोई न कोई उसका वीडियो बना कर पोस्ट कर देता है. और देखते ही देखते चीजें वायरल हो जाती हैं. इनमें आपको तरह-तरह की वीडियो देखने को मिल जाती है. जहां लोग अलग-अलग तरह की हरकतें करते हुए दिखाई दे जाते हैं. सभी बच्चों के माता-पिता चाहते हैं.
उनके बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें. और एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर आए. एग्जाम में नंबर अच्छे आने पर माता-पिता बच्चों को तोहफे भी देते हैं. लेकिन वहीं अगर नंबर कम आते हैं. तो फिर उन्हें माता-पिता का गुस्सा झेलना पड़ता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में माता पिताओं ने बच्चों के साथ जो किया है. वह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
एग्जाम में नंबर कम आए तो तुड़वा दिए फोन
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ छात्रा और छात्राएं दिखाई दे रहे हैं. पास ही कुर्सियों पर कुछ लोग भी बैठे हुए हैं. तभी वीडियो में आगे देखने को मिलता है कि बच्चे अपने हाथों में फोन लेते हैं. और जमीन पर रखकर पत्थर मार कर उसे तोड़ने लगते हैं. वीडियो में एक के बाद एक छात्र यह करते हुए दिखाई देता है. अब आप सोच रहे होंगे. भला बच्चे ऐसा क्यों कर रहे हैं. इसमें तो उनका ही नुकसान है.
तो बता दें बच्चे जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहे. बल्कि बच्चों से ऐसा करवाया जा रहा है. इस वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इन बच्चों के एग्जाम में नंबर कम आए थे. और इसकी वजह माता-पिता ने उनके फोन को माना. इसीलिए कम नंबर आने की वजह से माता-पिता ने बच्चों के फोन तुड़वाए, वह भी उन्हीं के हाथों से. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @acnbharat.news नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'स्कूल के खराब नतीजों के बाद माता-पिता ने मोबाइल तोड़ने का लिया फैसला. इस वीडियो को 5700 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बहुत सही है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ये पहले होना चाहिए था.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'और हमारे देश में फोन काॅलेज से मिल रहा है.'
यह भी पढ़ें: लॉ ग्रेजुएट ने मंदिर में लगा दिया क्यूआर कोड, ट्रिक से कमा लिए इतने लाख रुपये