Trending News: हमारे देश में जहां कई धर्मों के लोग एक साथ बड़े ही भाईचारे से रहते हैं. वहीं देश में कई तरह की बोली और भाषाएं भी प्रचलन में हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है. वीडियो बिहार के कटिहार के एक स्कूल का बताया जा रहा है, जिसमें एक ही समय में एक ही ब्लैकबोर्ड पर दो टीचरों को हिंदी और उर्दू सीखाते देखा जा रहा है. जिसे यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.


वायरल हो रहे वीडियो को बिहार के कटिहार में आदर्श मिडिल स्कूल में रिकॉर्ड किया गया है. जिसे सोशल मीडिया पर एएनआई न्यूज एजेंसी ने शेयर किया है. वीडियो में दो शिक्षक एक ब्लैकबोर्ड के दोनों ओर दो अलग-अलग भाषाएँ पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसमें महिला टीचर क्लास को हिंदी पढ़ा रही हैं तो वहीं एक अध्यापक बच्चों को उर्दू पढ़ा रहे हैं. 






एक ही कमरे में हिंदी और उर्दू पढ़ाए जाने को लेकर स्कूल की एक सहायक शिक्षिका कुमारी प्रियंका ने बताया कि 'उर्दू प्राइमरी स्कूल को 2017 में शिक्षा विभाग द्वारा हमारे स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया था. शिक्षक एक कक्षा में हिंदी और उर्दू दोनों पढ़ाते हैं.' उनका कहना है कि हमारे स्कूल में पर्याप्त क्लासरूम नहीं हैं और यहीं कारण है कि हम छात्रों को एक ही कमरे में पढ़ाते हैं. 






इस पर जिला शिक्षा अधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने बताया है कि उर्दू प्राइमरी स्कूल को एक्स्ट्रा क्लासरूम प्रदान की जाएंगी क्योंकि दोनों भाषाओं को एक साथ सीखना छात्र के लिए मुश्किल है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर यूजर्स की अलग-अलग राय देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ लोग इसे सामाजिक एकता का प्रतीक बता रहे हैं. वहीं कुछ का कहना है कि ऐसा करना छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: बारिश में चूहे को मिला चप्पल का सहारा, जान बचाने के लिए किया कुछ ऐसा


Watch: वीडियो बनाने के चक्कर में लड़की ने जंगल में लगा दी आग, अब हो रही है आलोचना