Students Playing Snake Game: आजकल स्कूल के बच्चे काफी ज्यादा क्रिएटिव (Creative School Students) हो गए हैं. आज से 20-30 साल पहले शायद बच्चे स्कूल सिर्फ पढ़ाई करने जाते थे, लेकिन अब स्कूलों में तरह-तरह की एक्टिविटीज होती हैं. बच्चों को अलग-अलग सह पाठ्यक्रम गतिविधियों (Co-Curricular Activities) में व्यस्त रखा जाता है और कोशिश की जाती है कि बच्चे भविष्य में हर तरह की समस्या के लिए पहले से तैयार हों.


हाल ही में इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वीडियो में आप स्कूल के छात्रों को देखेंगे. ये छात्र टीम वर्क (Teamwork) सीखने के लिए एक अनोखी गेम खेल रहे हैं. गेम की मदद से ये बच्चे टीम वर्क सीख रहे हैं. वाकई में ऐसी एक्टिविटी शायद ही आपने पहले कभी देखी हो. 






स्नेक गेल खेलते बच्चे


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो में आप बच्चों को स्नेक गेम खेलते हुए देखेंगे. ये वही स्नेक गेम है जो आपने और हमने अपने बचपन में मोबाइल फोन में खेली हुई है. आप देख सकते हैं कि बच्चे स्नेक गेम (Snake Game) खेल रहे हैं और एक-एक कर लाइन के साथ जुड़ते जा रहे हैं. टीम वर्क सीखने के लिए ये एक अच्छी एक्टिविटी साबित हो सकती है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.87 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 10 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को पसंद किया है. नेटिजन्स ने इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी है.


ये भी पढ़ें- Viral Video: इंसानियत की मिसाल! हथेली पर पानी रखकर शख्स ने बुझाई कुत्ते की प्यास


ये भी पढ़ें- Watch: यहां फुटबॉल स्टेडियम के अंदर से गुजरती है ट्रेन, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप