Trending Video: आजकल जहां देखो वहां रेस लगी हुई है. सभी बस एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुटे रहते है. ज़माना जितनी तेजी से बदल रहा है उतनी ही तेजी से लोग अपने आस पास के लोगों को लगभग भूलते जा रहे हैं. कोई मुसीबत में होता है तो लोग या तो वहां से नौ दो ग्यारह हो जाते है या फिर मदद करने की बजाय मोबाइल कैमरा से उसका वीडियो शूट करने लगते हैं. कुछ मुसीबतें जैसे प्राकृतिक विपदाएं ऐसी होती है जो अचानक आ जाती है. उसमें जरा सी लापरवाही आपको पछताने पर मजबूर कर सकती है. ऐसे समय में खासतौर पर लोग सिर्फ अपनी जान बचाकर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं. लेकिन सभी की सोच एक जैसी नहीं होती. यदि हम बड़ें अपना कर्तव्य भूल रहे हैं तो हमको जरूरत है इन बच्चों से कुछ सीखने की.
इंटरनेट पर एक चीन (China) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चीनी क्लास में छात्रों को भूकंप के दौरान अपने एक विकलांग सहपाठी (specially-abled classmate) को क्लास खाली करने में मदद करते हुए दिखाया गया है.
इस क्लिप को नॉर्वे के पूर्व राजनयिक एरिक सोलहेम ने कैप्शन के साथ ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि, “एकजुटता! 20 मई को, 4.8 तीव्रता के सिचुआन भूकंप के बीच स्कूल में, शिक्षक और सहपाठी उसे व्हीलचेयर में नहीं भूले."
30 हजार से ज्यादा मिल चुके हैं व्यूज़
31 सेकंड की क्लिप में 30 हजार से अधिक बार देखा गया है और शुरुआत में भूकंप के दौरान कई छात्रों को क्लास से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है. शुरुआती पलों के बाद, एक छात्र लास्ट सीट की ओर जाता है जहाँ एक व्हीलचेयर (wheelchair) में एक छात्र बैठा है, और उसे एक शिक्षक और अन्य छात्रों के साथ क्लास से बाहर निकालकर छात्र की मदद करते देखा जा सकता है.
कब का है ये वीडियो ?
भूकंप 20 मई को चीन के शिमियन काउंटी में आया था. रिपोर्टों के अनुसार यह 4.8 तीव्रता का भूकंप था, और वीडियो क्लास में मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) से रिकॉर्ड किया गया था. हालांकि इस भूकंप से किसी भी जान या माल की हानि नहीं हुई थी.
यूजर्स कर रहे हैं छात्रों की जमकर तारीफ
सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं (Social media users) ने छात्रों की त्वरित सोच और सहपाठी के प्रति मदद को मानवता का जीता जागता उदाहरण बताया है. एक यूजर वीडियो देखकर वहां के छात्रों की झटपट सोच पर लिखा है कि ऐसा लगता है कि उन्होंने कई बार इसका अभ्यास किया है! बढ़िया उदाहरण! तैयारी अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण हैं। वहीं कई यूजर्स ने छात्रों के बीच मौजूद अपनेपन की भावना और दोस्ती की तारीफ की है. इस वीडियो हमें ये सीख भी मिलती है कि मुसीबत आने पर अपनों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए, अपने साथ साथ अपने आस पास मौजूद लोगों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें: