स्कूल के दिनों के साथ आपकी और हमारी बहुत सी यादें जुड़ी हैं. रोजाना सुबह 7 बजे उठना, नहाना और खाना खाकर स्कूल जाना भी मानो कई बच्चों के लिए किसी जंग से कम नहीं है. ऐसे भी बहुत से बच्चे होते हैं जो हफ्ते में दो-तीन बार तो पेट दर्द और सिर दर्द का बहाना लगाकर स्कूल से छुट्टी ले लिया करते हैं. ऐसे बच्चों के घरवाले भी इनकी बचकानी हरकतों से बहुत परेशान होते हैं. इन्हीं बच्चों को स्कूल बुलाने का तरीका कुछ शातिर शिक्षकों के पास होता है. कुछ शिक्षक तो ऐसे आलसी बच्चों को घर से लेकर आने के लिए स्कूल से ही बच्चों की छोटी टीम बनाकर उनके घर भेज देते हैं. इस 'टास्क फोर्स' में क्लास के सबसे बदमाश बच्चे होते हैं. इनको भी जैसे इस काम में काफी मजा आता है.
इसी दृश्य को दिखाती एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कई बच्चों ने एक बच्चे को अपने ऊपर टांग रखा है और उसे जबरदस्ती स्कूल लेकर जा रहे हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कई यूजर्स इस तस्वीर पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी सुभाष दुबे ने शेयर किया है. आईपीएस अधिकारी ने तस्वीर को एक मजेदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बचपन में स्कूल में मास्टर जी द्वारा भेजी गई कमांडो फोर्स, जो ना कोई बातचीत करती थी, ना ही कोई समझौता. इस वायरस तस्वीर को ट्विटर पर अब तक 57 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं.
कुछ मजेदार कमेंट्स
ट्विटर यूजर अभिषेक त्रिपाठी ने लिखा- मैं भी एक बार इस कमांडो दस्ते में शामिल हो चुका हूं. वहीं एक अन्य यूजर रूबी ने लिखा कि सर आपने तो पुराने दिन याद दिला दिए. बचपने की इस अनोखी तस्वीर को देख लोग अपने पुराने दिनों को याद करने पर मजबूर हो गए हैं. इस तस्वीर को देख हम सभी को कहीं ना कहीं अपना बचपन जरूर याद आता है. ट्विटर पर लोग आईपीएस अधिकारी को धन्यवाद तक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जानवरों से प्यार या पागलपन? लाखों रुपये खर्च करने के बाद कुत्ते जैसा दिखने लगा ये शख्स