पहली बार लाइब्रेरी पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे, आपको भी बचपन की याद दिला देगा ये Video
Viral Video: कर्नाटक में बच्चों के एक ग्रुप को पहली बार पुस्तकालय जाते हुए इस दिलचस्प वीडियो में दिखाया गया है, जो ट्विटर पर शेयर किया गया है और लोगों के दिल को छू रहा है.
Trending Kids Video: स्कूल के दिनों में अपने सहपाठियों के साथ नए-नए स्थानों पर जाने की बात ही कुछ और होती थी. उनके साथ पहली बार पिकनिक में जाना, क्लास में जाना, प्रैक्टिकल में जाना और लाइब्रेरी में जाना, इन सबका अनुभव ही अलग होता है और इनकी यादें भी हमेशा साथ रहती है. ऐसा ही कुछ नया अनुभव करते कर्नाटक में बच्चों के एक समूह को भी देखा गया, जो पहली बार एक साथ लाइब्रेरी जाते हैं.
ये हार्टटचिंग क्लिप, कर्नाटक में बच्चों के एक समूह की पहली लाइब्रेरी यात्रा को दिखाता है. वीडियो की शुरुआत में स्कूल यूनिफॉर्म पहने छोटे-छोटे बच्चे एक-एक करके लाइब्रेरी में जाते हुए दिखाई देते हैं. इन बच्चों का पहली बार पुस्तकालय यानी लाइब्रेरी जाने पर जो रिएक्शन आता है वो देखने लायक होता है.
वीडियो देखिए:
Little anganwadi kids on their first visit to the rural library! Video shared by Vimala, PDO Girisagar, Bagalkote. pic.twitter.com/kbPL9ltzQL
— Uma Mahadevan-Dasgupta (@readingkafka) November 25, 2022
बच्चों ने लाइब्रेरी में पढ़ी किताबें
ट्विटर यूजर उमा महादेवन-दासगुप्ता ने अपने निजी हैंडल पर इस दिलचस्प वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप के साथ कैप्शन भी दिया गया है कि,“ग्रामीण पुस्तकालय में अपनी पहली यात्रा पर नन्हे आंगनवाड़ी बच्चे!" अपने खुद के ट्वीट के साथ उन्होंने बच्चों को किताबें पढ़ते हुए एक और वीडियो भी जोड़ा है जिसमें लिखा है कि, “किताबें अपने हाथों में पकड़ना सीखना. उनमें से कई पहली पीढ़ी के शिक्षार्थी हैं.#kidsinlibraries.”
वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया गया है और इस क्लिप को अब तक 9000 से अधिक बार देखा जा चुका है और ये गिनती लगातार बढ़ रही है. पोस्ट को 500 करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं और क्लिप लोगों ने तरह तरह कमेंट आरके बताया है कि कैसे इन बच्चों को देखकर उन्हें, उनके स्कूल के दिनों की याद आ गई है.
ये भी पढ़ें: