Trending Study On Elephant: हाथियों को जंगल का सबसे शक्तिशाली जानवर (powrfulful animal) माना जाता है जबकि शेर को निश्चित रूप से जंगल के राजा के तौर पर जाना जाता है. हाथियों की विशाल काया लगभग हर जानवर को डरा देती है. हाथियों में कई तरह की अलग विशेषताएं पाई जाती है जैसे उनकी बढ़िया खुशबू, लंबी सूढ़ और उनके पास जटिल सामाजिक जीवन होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाथी कूद नहीं सकते हैं. जी हां ये सच है मगर इसके पीछे कौन से कारण हैं ये आपको हम बताएंगे.


क्या है कारण


दरअसल हाथियों पर कई अध्ययन हुए हैं, लेकिन कोई भी यह पता नहीं लगा पाया है कि वे कूद क्यों नहीं सकते हैं. हाल ही में लाइव साइंस (Live Science) ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार हाथी अपने शरीर की संरचना के कारण कूद नहीं सकते हैं.


क्या कहती है स्टडी


द रॉयल वेटरनरी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर जॉन हचिंसन का कहना है कि हाथियों के पैरों की मांसपेशियां बेहद कमजोर होती हैं और उनके टखने दूसरे जानवरों की तरह लचीले नहीं होते हैं. इसके साथ ही इनका वजन भी बहुत ज्यादा होता है. ये सभी कारण हाथियों के कूदने में बाधा उत्पन्न करते हैं और उनके लिए कूदना असंभव हो जाता है.  इन्हीं सब वजह से हाथी धीरे-धीरे भी चलते हैं.

हाथियों पर किए गए अध्ययन से यह भी पता चलता है कि हाथी 15 मील प्रति घंटे (लगभग 24 किमी / घंटा) से अधिक तेज गति से चलने में असमर्थ हैं. जॉन हचिंसन ने यह भी बताया है कि न कूदना ही हाथियों के लिए अच्छा होता है क्योंकि कूदने की वजह उनको चोट लग सकती है. स्टडी (Study on Elephant) के अनुसार छोटा जानवर अपनी जान बचाने के लिए कूदता है जबकि हाथियों का बड़ा शरीर उनकी जान बचाने के लिए काफी होता है और उन्हें कूदने की जरूरत नहीं पड़ती है.  


ये भी पढ़ें: 


UP: Lucknow में Pub के बाहर आदमी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज


President Droupadi Murmu को आनंद महिंद्रा ने किया सलाम, वीडियो शेयर कर कही ये बात