Viral: स्टंटबाज़ ने बाइक के पिछले टायर से खोला बोतल का ढक्कन, वीडियो देख यूजर्स रह गए दंग
Bike Stunt Video: सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज बाइक स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स बाइक के पिछले टायर से बोतल के ढक्कन को खोलता है.
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कार और बाइक से किए स्टंट के वीडियोज़ वायरल (Viral Stunt Videos) होते रहते हैं. कई बार तो स्टंट बुरी तरह से फेल हो जाता है, तो कई बार स्टंट को देखकर बेहद हैरानी होती है. मन में यही सवाल आता है कि आखिर ऐसा कैसे संभव है. ऐसा ही एक और स्टंट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप चक्कर में पड़ जाएंगे.
सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस वीडियो में आप एक शख्स को बाइक के साथ ऐसा अनोखा स्टंट (Unique Bike Stunt) करते हुए देखेंगे, जिसके बारे में शायद आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में आप तीन लोगों को देखेंगे, जिसमें से एक शख्स आराम से कुर्सी लगाकर बैठा है. इस शख्स के हाथ में एक पानी की बोतल भी है. वहीं आप दूर से एक बाइक सवार व्यक्ति को इनके करीब आते हुए देखेंगे.
टायर से खोला बोतल का ढक्कन
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि बाइक सवार शख्स इन लोगों के बिल्कुल करीब आ जाता है और बाइक से करतब करते हुए पानी की बोतल के ढक्कन को बड़े ही आराम से खोल देता है. बाइक सवार शख्स ढक्कन को बाइक के पिछले टायर से खोलता है, जो काफी हैरतअंगेज है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर h2r_saifali_bikelover नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 31 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. 2.87 लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Viral: स्कूटी पर महिला और महिला के सूट पर छिपकली, पीछे से आ रहे कार सवार शख्स ने बनाया वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video: फालतू की हवाबाज़ी ने करवा दिया नुकसान! रेलिंग से बेवजह ही स्टंट कर रहा था युवक