Video: वर्दी पहन दरोगा साहब सरेआम छलका रहे थे जाम, किसी ने बना लिया वीडियो... अब होगी कार्रवाई
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यूपी पुलिस के एक दरोगा को खुलेआम वर्दी पहने शराब पीते देखा गया. जिसके वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
UP Police Viral Video: देश के किसी भी प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक गतिविधी और असुरक्षा पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से काम करता है. कई राज्यों में पुलिस के अधिकारी लगातार अच्छे काम करते नजर आते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग पाए जाते हैं, जो वर्दी के आगे किसी की भी नहीं सुनते हैं. अक्सर ऐसे पुलिस अधिकारी अपने ही प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करते हैं.
हाल ही में ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी को उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अपनी वर्दी को रौब झाड़ते देखा गया. वायरल हो रही एक वीडियो में यूपी पुलिस के एक दरोगा को वर्दी पहने ऑन ड्यूटी शराब पीते देख हर कोई सकते में आ गया है. फिलहाल वीडियो के वायरल होते ही, हरदोई पुलिस की ओर से इस पर संज्ञान लेते हुए जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश की बात कही गई है.
ड्यूटी पर दारू पीते हुए दरोग़ा जी क़ानून व्यवस्था कैसे सँभालें ? @dgpup pic.twitter.com/AgTGyNR301
— Manoj KAKA (@ManojSinghKAKA) February 3, 2023
खुलेआम शराब पी रहा दरोगा
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को उत्तर प्रदेश के हरदोई का बताया जा रहा है. जहां ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को खुलेआम सड़क किनारे एक दुकान पर शराब का जाम बनाते देखा जा रहा है. वहीं जब वह किसी शख्स को उसका वीडियो बनाते देख लेता है तो शराब के गिलास को साइड में रखकर उसे आंख दिखाकर अपने पास बुलाते नजर आता है.
यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो में दिख रहे दरोगा का नाम शैलेंद्र सिंह चौहान बताया गया है. इसके साथ ही जानकारी मिल रही है कि वह एक ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 95 हजार से ज्यादा व्यूज और 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार कमेंट कर ड्यूटी के दौरान इस तरह नशा कर रहे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः छठे मंजिल पर लगी बालकनी की जाली से निकलकर सीधे जमीन पर आ गिरा युवक,