कई बार कुदरत आपको ऐसे नजारे दिखाती है जो दुनिया में केवल कुदरत के निजाम से ही संभव हो सकता है. कुदरत के कारनामे देखकर बड़े बड़े सूरमा हैरान परेशान हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चीन से आया है, जहां पर आसमान में ऐसा नजारा देखने को मिला कि जिस पर भरोसा करना तो दूर सोचना भी नामुमकिन है. जी हां, चीन के आसमान में एक साथ 7 सूरज निकल आए, जिसके बाद देखने वाले लोग भी हैरत में पड़ गए.
आसमान में दिखे एक साथ 7 सूरज
मामला चीन के चेंगदू शहर का है, जहां आसमान में एक साथ 7 सूरज देखे गए, यह शानदार और अविश्वसनीय घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली. 18 अगस्त को लिया गया ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. करीब एक मिनट तक ये अद्भुत नजारा आसमान में देखने को मिला. डिम सन डेली एचके की एक रिपोर्ट के अनुसार वीडियो को चेंगदू के एक लोकल शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, इस शख्स ने कहा कि आसमान में इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह गया और लोगों के कदम जहां थे वहीं ठहर गए. चीन में ये घटना लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस वजह से दिखा ऐसा नजारा
एक्सपर्ट का मानना है कि आसमान में कोई सात सूरज नहीं है और न ही ये किसी जादू से वहां पर आए हैं, बल्कि ये तो रिफ्लेक्शन का असर है जो आसमान में इस तरह का नजारा देखने को मिला है. यह घटना लाइट रिफ्लेक्शन में ऑप्टिकल इल्युजन की वजह से घटित हुई है. प्रकाश अपवर्तन और स्तरित (लेयर्ड) ग्लास से प्रतिबिंब (रिफ्लेक्शन) के कारण होने वाले एक सामान्य ऑप्टिकल भ्रम की क्रिया इस घटना का मुख्य कारण है.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
वीडियो को thespace192 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं करीब 60 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा...इस तरह का नजारा देखना सच में अद्भुत था. एक और यूजर ने लिखा...यह तो कुदरत का निजाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा..ईश्वर है, कुछ भी कर सकता है.