Trending Video: शराब (Alcohol Drinking) पीना सही है या गलत? इस बात पर बहस बेमानी है, क्योंकि पीने वालों को तो बस पीने का बहाना चाहिए, लेकिन जान है तो जहान है. सुरूर की खातिर खुद की जान से खिलवाड़ करना बिल्कुल भी सही बात नहीं है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.


सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक शख्स को दूसरे व्यक्ति को शराब पिलाते देखेंगे. मजाक मस्ती में किसी की मंजूरी लेकर उसे शराब पिलाना कहीं से भी गलत नहीं है, लेकिन यही मजाक मस्ती कई बार इंसान पर भारी भी पड़ जाती है.






वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप गौर से देखेंगे तो आपको मालूम चलेगा कि शराब के गिलास पर आग भी लगाई गई है. यह भी शराबियों के लिए एक नया ट्रेंड है. आप वीडियो में देखेंगे कि शख्स ऊपर से दूसरे व्यक्ति के मुंह में शराब डाल रहा है और इतने में ही उसके मुंह पर आग लग जाती है.


'शराबी' के मुंह पर लगी आग


वीडियो में दिख रहे लोग शराब के नशे में धुत हो चुके हैं और अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शख्स के मुंह पर आग लगती है और वो उसे बुझाने के लिए मुंह पर थप्पड़ मारता है. हैरानी तो अगले ही पल और बढ़ जाती है, जब इस घटना के बाद वो दोबारा से नाचने लगता है.


ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @videosvecagando नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 6 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1.9 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 1.29 लाख से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.


ये भी पढ़ें- Funny Video: बाइक के साइलेंसर पर आया कुत्ते को गुस्सा, देखिए फिर क्या हुआ?


ये भी पढ़ें- Watch: नेपाल में Kapuche Lake के पास हुआ भयानक हिमस्खलन, क्लिक कर देखें वीडियो