Funny: अचानक शीशे में खुद को देखकर डर गया पालतू कुत्ता, वायरल हुआ रिएक्शन का वीडियो
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का फनी वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे कुत्ता अपने आप को शीशे में देखने के बाद उछलने लगता है.
![Funny: अचानक शीशे में खुद को देखकर डर गया पालतू कुत्ता, वायरल हुआ रिएक्शन का वीडियो Suddenly pet dog got scared after seeing the mirror funny video viral on social media Funny: अचानक शीशे में खुद को देखकर डर गया पालतू कुत्ता, वायरल हुआ रिएक्शन का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/8eaea7a45cb300863f4fa26b95daf8f41660728175854457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियोज़ आए दिन वायरल (Animal Viral Videos) होते रहते हैं. जानवरों में भी सबसे ज्यादा वीडियोज़ कुत्तों के होते हैं. कुत्तों के मजेदार वीडियोज़ (Dog Funny Videos) को देख इंटरनेट की जनता अपना बढ़िया टाइमपास करती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जो काफी मजेदार है.
इस वीडियो में आप एक कुत्ते को देखेंगे, जो खुद को देखकर ही चौंक गया. सच में ये कुत्ते अपने आप को देखकर ही ऐसे सहम गया जैसे पता नहीं इसने क्या देख लिया हो. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
Me every morning.. 😂 pic.twitter.com/IeA9WmLmrN
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 16, 2022
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक पालतू कुत्ते को देखेंगे, जो अचानक शीशे के पास से गुजर रहा होता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ता शीशे के नजदीर से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर अचानक शीशे पर पड़ी और वो खुद को देखकर डर गया.
कुत्ते का मजेदार रिएक्शन
शीशे में खुद को देखकर कुत्ता बेहद हैरान रह गया. कुत्ते के रिएक्शन ने इंटरनेट की जनता को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया है. अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है, तो एक बार जरूर देखें. ये कुत्ता वाकई में काफी क्यूट है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 10 घंटे पहले ही पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.
ये भी पढ़ें- Cute Video: कुत्ते और बिल्ली की जबरिया जोड़ी! एक दूसरे के बीच ऐसा प्यार पहले कभी नहीं देखा होगा
ये भी पढ़ें- Shocking: मंदिर में महिला और बंदर के बीच हुई जबरदस्त खींचातानी, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)