इस कपल ने ऑन कैमरा मनाई अपनी सुहाग रात! सबके सामने कर दी ऐसी हरकत लोग बोले तौबा तौबा, देखें वीडियो
Suhagraat Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कपल की सुहागरात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कपल की हरकतों को देखकर लोग हाय तौबा मचा रहे हैं.
Suhagraat Viral Video: शादी के बाद दूल्हा दुल्हन के लिए जो सबसे हसीन पल होता है वो होता है सुहागरात. लाल जोड़े में सजी दुल्हन जब पहली बार अपने ससुराल आती है तो हर दूल्हे की ये इच्छा होती है कि वह अपनी सुहागरात को यादगार बनाए. लेकिन कुछ लोग इसे लेकर ज्यादा ही जज्बाती हो जाते हैं और अपनी सुहागरात के वो हसीन पल कैमरे में रिकॉर्ड करके लोगों को भी दिखा देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कपल की सुहागरात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कपल की हरकतों को देखकर लोग हाय तौबा मचा रहे हैं.
कपल ने ऑन कैमरा मनाई सुहागरात
सुहागरात के हसीन पल गुप्त होते हैं और उन्हें जितना प्राइवेट रखा जाए उतना ही अच्छा होता है. लोग सुहागरात पर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कपल ने अपनी सुहागरात का सीन शेयर किया जिसे देखने के बाद लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया और हाय तौबा मचा दी. जी हां, जहां शादी की पहली रात को कपल एक दूसरे से प्यार मोहब्बत का इजहार करते हैं वहां ये कपल बेडरूम में शादी में आए लिफाफे के पैसे गिनता दिखाई दे रहा है. जमीन पर दुल्हन के कपड़े बिखरे हुए पड़े हैं जिससे पहली नजर में ये रास रचाने वाली क्लिप लगती है, लेकिन जैसे ही कैमरा बेड पर पहुंचता है सारे काम का सत्यानाश हो चुका होता है. दूल्हा दुल्हन लिफाफे से पैसों की गिनती करते हुए अपने रिश्तेदारों को कोसते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
उफ्फ ये क्या करने लगा कपल
वायरल वीडियो में दुल्हन सुहागरात के पलो में अपनी दोस्तों की बुराइयां करती दिख रही है. लिफाफे में निकले 100 रुपये देखकर दुल्हन कहती है कि 10 लोगों को लेकर आई थी और चार प्लेट चाट खाकर गई है, बावजूद इसके लिफाफे में केवल 100 रुपये रखे हैं. इसके बाद दोनों फिर से लिफाफे में रखे पैसों की गिनती करने लग जाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं हौसले की उड़ान! व्हीलचेयर पर बैठे शख्स ने की बंजी जंपिंग, वीडियो हुआ वायरल
खोदा पहाड़ निकली चुहिया, बोले यूजर्स
वीडियो को ankitasingh_2910 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 40.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इसने तो अरमानों पर ठंडा पानी छिड़क दिया. एक और यूजर ने लिखा....खोदा पहाड़ निकली चुहिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मोय मोय मोमेंट हो गया सभी का.
यह भी पढ़ें: ऊंट को बाइक पर बिठाकर ट्रिपलिंग करते नजर आए लड़के, वायरल वीडियो देख नहीं होगा आपको यकीन