हत्या और आत्महत्या के बीच फंसा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे अब सोशल मीडिया पर लोगों ने जुड़ना शुरू कर दिया है. दरअसल, कोलकाता में एक 25 साल की महिला जिसका नाम रशिका अग्रवाल है उसकी मौत पिछले महीने हो गई थी. रशिका के ससुराल वालों के मुताबिक उसकी मौत मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई, लेकिन रशिका के पिता ने पति और ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या और रशिका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए कहा है कि ससुराल वालों ने अन्य खर्चों के अलावा शादी में 7 करोड़ रुपये दहेज लिया था. वहीं अब परिवार रशिका के लिए न्याय की मांग कर रहा है.
पति से परेशान रहती थी रशिका?
रशिका के पिता के मुताबिक वो अपने पति के ड्रग्स लेने और शराब पीने की लत से परेशान रहती थी. कुशाल अक्सर रशिका से माइके से पैसे मांगने को रहता था और जब वो ऐसा नहीं करती तो उसे पिटता था, हालांकि 5 जनवरी 2021 को पीड़िता अपने माता पिता के घर वापस आ गई और वापस अपने ससुराल नहीं जाना चाहती थी. उसके ससुर नरेश अग्रवाल ने राशिका के पिता महेंद्र जैन से निवेदन किया कि वो दंपति को अंतिम मौका दें, जिसके बाद वो 13 फरवरी को अपने ससुराल वापिस चली गई.
पिता ने पति कुशाल पर लगाया आरोप
रशिका के पिता का आरोप है कि 13 फरवरी को जब वो वापस ससुराल गई तो उसके पति ने तीन दिन बाद रशिका को मौत के घाट उतारने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं रशिका के पिता के मुताबिक रशिका ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज में लिखा था कि 'मैंने यहां रहने की कोशिश की, लेकिन मैं उनके द्वारा किए गए अत्याचार को सहन नहीं कर सकती, बेहतर है कि मैं मर जाऊं पापा मुझे मिस नहीं करना' मैसेज के कुछ समय बाद ही राशिका की मां संगीता जैन को नीलम अग्रवाल का फोन आया कि उनकी बेटी तीसरी मंजिल पर छत से कूद गई और उसे निजी अस्पताल ले जाया गया है.
#Justice For Rashika:
रशिका के पिता ने ससुराल के सभी सदस्यों समेत पति कुशल को सजा दिलाने की मांग की है और इस लिए उन्होंने JusticeForRashika अभियान सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है. इस अभियान में कई लोग जुड़ रहे हैं और उसको न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में क्यों नाराज हुई शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने वाली सपा?