Video: यहां सूरज अस्त होने से पहले ही उगने लग जाता है... पूरी तरह अंधेरा भी नहीं होता! देखिए इस नजारे का वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सूरज को अलास्का के आर्कटिक सर्कल में डूबने से पहले फिर से उगते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसे अद्भुत नजारे देखने को मिल जाते हैं, जिनकी कल्पना भी कर पाना बेहद मुश्किल होता है. हम सभी जानते हैं कि एक दिन में 24 घंटे होते हैं. जिस दौरान दिन और रात का समय बंटा होता है. फिलहाल हम यह जानते हैं कि सूरज का चक्कर लगाने के कारण पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं. दिन में जहां हमें आसमान में सूरज देखने को मिलता है वहीं रात के समय चांद और तारे नजर आते हैं.
फिलहाल धरती के अलग-अलग हिस्सों में हमें सूरज के उगने और डूबने के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें धरती का एक ऐसा छोर नजर आ रहा है. जहां पर सूरज डूबता नजर आता है लेकिन अस्त हुए बिना ही वह वहीं से आसमान में ऊपर जाने लगता है. ऐसे अद्भुत नजारे को देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं.
The sun rises again before it sets in the arctic circle in Alaska.
— The Figen (@TheFigen_) March 28, 2023
pic.twitter.com/r1Nd9zKaEo
अस्त होने से पहले ही उगने लगा सूरज
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में जानकारी दी गई है कि यह जगह अलास्का के आर्कटिक सर्किल की है. जहां पर साल 2019 के जून महीने में किसी फोटोग्राफर ने सूरज के ढलने और उगने को कैमरे पर फिल्माया था. इस वीडियो में हम सूरज को धीरे-धीरे अस्त होते देख सकते हैं लेकिन पूरी तरह से डूबने से पहले ही सूरज अचानक से आसमान ऊपर जाते हुए दिखाई दे रहा है.
वीडियो देख यूजर्स दंग
फिलहाल अलास्का की कुछ जगहों पर दिन और रात लंबे समय तक बने रहते हैं. ऐसे में पृथ्वी के घूमने के कारण भले ही सूरज डूबता नजर आता है लेकिन वह फिर से उगने लगता है. ऐसा नजारा इसलिए देखने को मिलता है क्योंकी पृथ्वी अपनी धुरी पर साढ़े 23 डिग्री झुकी हुई है. वहीं इसी झुकाव के कारण अलास्का के कुछ शहरों में ऐसी घटना हर साल देखने को मिलती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो इन दिनों सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यह भी पढ़ेंः 960 बार कोशिश करने के बाद महिला ने पास किया था ड्राइविंग टेस्ट,