Google News in Hindi: गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने इंस्टाग्राम पर कंपनी के लंदन स्थित नए ऑफिस की तस्वीरें शेयर की हैं. गूगल अब तक इस ऑफिस का किराया भर रही थी, लेकिन अब यह ऑफिस गूगल की निजी संपत्ति बन गया है. लंदन के सेंट्रल सेंट गेल्स में बना यह कोई आम ऑफिस नहीं बल्कि हर प्रकार की सुविधा से लबरेज है. ऑफिस बिल्डिंग में रेस्टोरेंट, कैफे और आवासीय घर भी हैं. यह ऑफिस 408,000 वर्ग गज में फैला हुआ है.


सीईओ सुंदर पिचाई ने ऑफिस खरीदने की जानकारी देते हुए कहा कि इस दफ्तर में 10,000 कर्मचारी काम कर सकते हैं. गूगल के लंदन स्थित ऑफिस में अभी 7,000 कर्मचारी हैं. पिचाई ने नए ऑफिस की जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह इसे लेकर खासा उत्साहित हैं. हम इसमें 2011 में शिफ्ट हुए थे. सेंट्रल लंदन स्थित सेंट्रल सैंट गेल्स के रंग बहुत जीवंत हैं और यह ऑक्सफोर्ड रोड के पास स्थित है. भविष्य में यह फेल्क्सिबल वर्कप्लेस होगा. ऑफिस को बाहर से पीले, संतरी, लाल और हरे रंग से पेंट किया गया है.


यह भी पढ़ें: Watch: सिर्फ दो पैर होने के बावजूद बैलेंस बनाकर वॉक करता दिखा डॉगी, वायरल हो रहा वीडियो






गूगल ने ऑफिस खरीदने के लिए अदा किए 7500 करोड़
लंबे चौड़े दफ्तर को खरीदने के बाद गूगल ने इस बात का संकेत दे दिया है कि कोरोना महामारी के दौरान अभी तक उसके जो कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं, वह उन्हें जल्द ही वापस बुला सकती हैं. बता दें कि गूगल ने यह ऑफिस 7500 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस ऑफिस के अलावा गूगल के लंदन और मेनचेस्टर में भी ऑफिस हैं. इसके अलावा किंग क्रॉस रेलवे स्टेशन के पास भी गूगल का एक दफ्तर बन रहा है जो इस साल के अंत तक बनकर तैयार हो सकता है.


गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी रुथ पोराट ने इस डील को लेकर कहा- पिछले 20 सालों से लंदन से काम करते हुए हम काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं और सेंट्रल सेंट गेल्स डेवलपमेंट को खरीदना देश की तरक्की और सफलता की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. बता दें कि पिछले साल गूगल ने न्यूयॉर्क में अपना व्यापार बढ़ाने के हिस्से के रूप में  सितंबर में मेनहट्टन स्थित सेंट जॉन टर्मिनल को खरीदा था.


यह भी पढ़ें: Watch: शख्स ने लेम्बोर्गिनी कार में उड़ाई पतंग, वीडियो देख हर कोई दंग