जब स्पेस स्टेशन में जाते ही डांस करने लगी सुनीता विलियम्स, ये वीडियो देख आप भी इसे शेयर करने लगेंगे
Sunita Williams Dance Video: सुनीता विलियम्स ने एक बार फिर से अंतरिक्ष का सफर तय किया है. जहां स्पेस स्टेशन में पहुंचते ही उन्होंने डांस शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर डांस वीडियो खूब शेयर हो रहा हैं.
Sunita Williams Dance Video: सोशल मीडिया पर आपने अक्सर डांस के बहुत से वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे. जहां लोग तरह-तरह के डांस करते हुए देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी अंतरिक्ष में किसी को डांस करते हुए देखा है. जहां लोग सही से चल नहीं पाते. वहां से डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने एक बार फिर से अंतरिक्ष का सफर तय किया है. जहां स्पेस स्टेशन में पहुंचते ही उन्होंने डांस शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर सुनीता विलियम्स के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में किया डांस
6 जून गुरुवार को भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंची. सुनीता विलियम्स साल 2007 और साल 2012 में अंतरिक्ष की यात्रा कर चुकी हैं. यह उनकी तीसरी यात्रा है. अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्चिंग के 26 घंटे बाद सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को बोइंग स्पेसक्राफ्ट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा दिया.
स्पेस स्टेशन पहुंचते ही सुनीता विलियम्स ने डांस करके इस बात का जश्न मनाया. डांस करने के बाद उन्होंने अंतरिक्ष में मौजूद बाकी सही यात्रियों को गले भी लगाया. सुनीता विलियम्स और उनके सहयात्री बुच विल्मोर का स्वागत स्टेशन पर घंटी बजाकर किया गया. सोशल मीडिय पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
That feeling when you're back on the station! 🕺
— NASA (@NASA) June 6, 2024
@NASA_Astronauts Butch Wilmore and Suni Williams are greeted by the @Space_Station crew after @BoeingSpace #Starliner's first crewed journey from Earth. pic.twitter.com/fewKjIi8u0
एक सप्ताह रहेंगी अंतरिक्ष में
बता दें बोइंग का स्टारलाइनर मिशन 5 जून को लॉन्च हुआ था. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. दोनों पृथ्वी पर वापस आने से पहले तकरीबन सात दिन तक एक्सपेडिशन 71 क्रू के साथ अंतरिक्ष में रहेंगे और मिलकर साथ काम करेंगे.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स पर नासा ने अपने अधिकारिक के हैंडल @NASA ने शेयर किया है. जिसे 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मुझे इनके लिए काफी खुशी हो रही है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'धन्यवाद मैम दुनिया की सभी महिलाओं को रिप्रेजेंट करने के लिए.' एक और यूजर ने लिखना है ' स्पेस स्टेशन क्यों न हमेशा मेरी बेटी के बेडरूम से ज्यादा गन्दा दिखता है?.'
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut: थप्पड़ कांड के बाद कंगना रनौत के सामने ही दूसरी महिला को थप्पड़ मारता दिखा शख्स, वीडियो आया सामने