'सनी लियोनी' ने भी किया हजार रुपये महीने वाली योजना में आवेदन! यूजर्स बोले- कहां से आते हैं ये लोग
विवाहित महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम पर खाता खोला लिया.
Trending News: सरकार गरीब और असहाय लोगों के लिए कई सारी सरकारी योजनाएं चलाती है, लेकिन कई बार होता ये है कि इन योजनाओं का लाभ शातिर और धोखाधड़ी की मंशा रखने वाले लोग उठा जाते हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए बड़ा ही अजीब और हैरान कर देने वाला तरीका अपनाया. शख्स ने सनी लियोनी के नाम से खुद के खाते का रजिस्ट्रेशन कराया और उसमें आने वाली 1000 रुपये की राशि का फायदा भी लेने लगा. मामला जब सामने आया तो पुलिस और विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए, तो वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सरकारी योजना में घोटाले के लिए लापरवाह अधिकारियों की जमकर टांग खींची.
सनी लियोनी के नाम से शख्स ने खुलवाया खाता
विवाहित महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना में धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अभिनेत्री सनी लियोन के नाम पर खाता खोला और हर महीने उसमें 1,000 रुपये जमा करवा रहा था.छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये उनके खाते में भेजे जाते हैं. अब पता चला है कि जिन खातों में यह रकम जमा की जा रही थी, उनमें से एक खाता सनी लियोनी के नाम पर भी है.
View this post on Instagram
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस खाते को खोलने और चलाने वाले शख्स की पहचान वीरेंद्र जोशी के रूप में हुई है और आगे की कार्रवाई के लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. योजना के पात्र लाभार्थियों के सत्यापन के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की भी पहचान की जा रही है. छत्तीसगढ़ के बस्तर एरिया के तालुर गांव में धोखाधड़ी की सूचना मिली थी, जिला कलेक्टर हरीश एस ने महिला एवं बाल विकास विभाग को इस मामले की गहन जांच करने और वसूली के लिए बैंक खाते को जब्त करने को कहा है.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने लिए जमकर मजे
सोशल मीडिया पर पोस्ट को अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया जा रहा है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. एक यूजर ने लिखा....बाप रे, लोगों के पास इतना शातिर दिमाग आता कहां से है. एक और यूजर ने लिखा....गजब के टोपीबाज लोग बैठे हैं भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....इसका सत्यापन करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हंगामा काटा हुआ है. यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसे लोग आते कहां से हैं, हमारा तो सिर भिन्ना गया है.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल