Soap Bubble Viral Video: नवंबर का महीना खत्म होने की कगार पर है और पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी इलाकों में ठंड भी तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई जगहों पर ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. फिलहाल कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां पर साल के 12 महीनों बर्फ गिरी रहती है, जिसके कारण वहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को दो चार होना पड़ता है.


फिलहाल लगातार बढ़ रही ठंड के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक साबुन के बुलबुले को जमते देखा जा रहा है. यह वीडियो इतना प्यारा है कि कई यूजर्स इसे लूप में देखते नजर आ रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में पूरी तरह से गोल साबुन के बुलबुले को बर्फ में जमते देखा जा रहा है.






जमते हुए दिखा साबुन का बुलबुला


वायरल हो रही इस वीडियो को बुइटेंगेबिडेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक साबुन का बुलबुला देखा जा रहा है. साबुन के बुलबुले का यह टाइम-लैप्स वीडियो सभी को काफी यूजर्स को पसंद आ रहा है. इस वीडियो में पूरी तरह से गोल साबुन के बुलबुले को धीरे-धीरे बर्फ में बदलते निहारना सभी पसंद कर रहे हैं. ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.


वीडियो को मिले 5.4 मिलियन व्यूज


वीडियो में साबुन के बुलबुले को जमने के बाद सूरज की रोशनी के कारण सुनहरा देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने कमेंट करते देखे जा रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स इसे काफी बेहतरीन और मन को सुकून देने वाला बता रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: चुजों को बचाने के लिए सांप पर भीड़ गई मुर्गी