हॉलीवुड फिल्मों में ही दिखती है ऐसी सुपरकार, बेंगलुरु की सड़क पर दिखने के बाद इंटरनेट पर मचा तहलका
Supercar in Hollywood: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो बेंगलुरू का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ हॉलीवुड की सुपर कार दिखाई दे रही हैं.
Supercar in Hollywood: बेंगलुरु के लोगों को हॉलीवुड की फिल्मों में दिखाई देने वाली कार दिखने लगी है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह शहर एक बार फिर सुर्खियों में क्यों है! खैर, एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में इंदिरानगर स्थित एक कॉर्पोरेट कार्यालय के गैरेज में एक असाधारण दृश्य सामने आया. फ़ुटेज में चार फेमस वाहन दिखाए गए, जिनमें से प्रत्येक लोकप्रिय हॉलीवुड फ्रेंचाइज़ी का प्रतीक था, जो एक के बाद गैरेज में से बाहर निकल रहे थे.
ये है उन कारों की खासियत
सिनेमाई ऑटोमोबाइल की परेड 'स्कूबी डू' सीरीज की वैन के साथ शुरू होती है, इसके बाद 'बैक टू द फ़्यूचर' वाली डेलोरियन फिर 'बम्बलबी', जो ट्रांसफॉर्मर्स फ्रैंचाइजी की ऑटोबोट है. इस काफिले का भव्य समापन कोई और नहीं बल्कि प्रसिद्ध 'बैटमोबाइल' है, एक ऐसा वाहन जिसे बैटमैन के फैन्स के लिए परिचय की आवश्यकता नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि जिस इमारत से ये वाहन निकलते हैं उसका नाम क्रेड है, जो एक प्रसिद्ध फिनटेक कंपनी का नाम है जो अपनी इनोवेशन और यूनिक एडवरटाइजमेंट के लिए पहचानी जाती है. इससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये प्रतिष्ठित कारें कंपनी के आगामी प्रचार अभियान का हिस्सा हो सकती हैं.
Batmobile in Bangalore? this place is wild frpic.twitter.com/nt8QGLWce0
— Anuj Tripathi (@depressedsebfan) September 27, 2023
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स की मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने 2004 की भारतीय फिल्म 'टार्ज़न: द वंडर कार' का संदर्भ देते हुए, टाइटैनिक कार की एक तस्वीर पोस्ट की. शुरुआती लोगों के लिए, यह फिल्म एक कार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें एक मारे गए व्यक्ति की आत्मा बदला लेना चाहती है. जबकि इन फेमस वाहनों को देखना निस्संदेह रोमांचकारी है, एक अन्य यूजर ने ट्रैफिक जाम के लिए कुख्यात शहर में इतनी महंगी कारों के मालिक होने की व्यावहारिकता पर मज़ाकिया ढंग से ध्यान दिलाया.
ये भी पढ़ें: हवा में पैराग्लाइडिंग करते वक्त इस शख्स ने खाया मील, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो