VIDEO: बाल नोचे...कान खींचा, फिर दांतों से काटा सास का चेहरा, प्रॉपर्टी विवाद ने बहू को बनाया 'शैतान'!
गुजरात के सूरत में एक बहू ने अपनी सांस को दांतों से काटा. उनकी बेरहमी से पिटाई भी की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
![VIDEO: बाल नोचे...कान खींचा, फिर दांतों से काटा सास का चेहरा, प्रॉपर्टी विवाद ने बहू को बनाया 'शैतान'! Surat Daughter-in-Law Attack Bite Mother-in-Law Over Property Dispute VIDEO: बाल नोचे...कान खींचा, फिर दांतों से काटा सास का चेहरा, प्रॉपर्टी विवाद ने बहू को बनाया 'शैतान'!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/f5c2a14aabd0ee8093d7a7fa09caa6a21687783132045635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
किसी के लिए भी उसके माता-पिता के मायने बहुत ज्यादा होते हैं. माता-पिता हमारे बचपन से बड़े होने तक का ख्याल रखते हैं, इसलिए उनकी अहमियत बहुत ज्यादा होती है. लड़का हो या लड़की, दोनों के लिए उनके माता-पिता वो अनमोल हीरे होते हैं, जिन्हें खोने के बारे में वह सोच भी नहीं सकते. लड़कियों की जब शादी हो जाती है, तो वो अपने प्यार को अपने सास-ससुर पर लुटाती हैं. ससुराल में सास-ससुर ही उनके माता-पिता होते हैं. वह उनका ख्याल भी रखती हैं. हालांकि सारी बहुएं एक जैसी नहीं होती हैं. कुछ ऐसी भी होती हैं, जो अपनी सांस के साथ जुल्म कर बैठती हैं. अब गुजरात के सूरत शहर से सामने आए इस मामले को ही देख लीजिए, जिसमें प्रॉपर्टी के लालच ने एक बहू को 'शैतान' बना डाला.
बहू ने सास को दांतों से काटा
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहू अपनी सास को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, वो अपने दांतों से सास के चेहरे पर काट भी रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वह सोफे पर बैठी अपनी सास को काट रही है और उसके बालों को खींच रही है. इस बीच एक व्यक्ति उसे छुड़ाने की कोशिश करता भी नजर आ रहा है.
वीडियो के बैकग्राउंड में एक छोटी बच्ची को भी देखा जा सकता है, जो सात या आठ साल की है. वह अपने आंखों के सामने हो रहे इस घटना को देखकर परेशान नजर आ रही है. वह जल्द ही बैकग्राउंड से डर के मारे बाहर निकल जाती है. वीडियो के आखिर में बूढ़ी महिला के चेहरे पर दांतों के निशान साफ तौर पर नजर आ रहे होते हैं, जो बयां करते हैं कि ये हमला कितना खतरनाक था.
क्या है मामला?
दीपिका नारायण भारद्वाज ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो पत्रकार और डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर हैं. उनके मुताबिक, ये मामला प्रॉपर्टी विवाद की वजह से उपजा. उन्होंने ट्वीट के कैप्शन में इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि ये मामला गुजरात के सूरत शहर का है. दीपिका ने भी सूरत सिटी पुलिस को इस वीडियो के साथ टैग किया है.
ये भी पढ़ें: वायरल होने की धुन में पगलाया शख्स, खुद पर छिड़का मिट्टी का तेल, लगा ली आग- Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)