Viral Video: विशाखापट्टनम की रुशिकोंडा बीच पर तैराकी के लिए गए 2 नौजवान समूद्र में डूबने से बाल-बाल बच गए. उनकी जान तीन तैराकियों ने बचाई. मिली जानकारी के अनुसार, दो नौजवान समूद्र में तैरने के लिए गए थे. इसी दौरान वो समूद्र में डूबने लगे और वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उनको डूबते हुए देख लिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.


ये हिम्मत ना दिखाते तो...


वायरल हुए इस वीडियो को फोन से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को मनीष डांगी ने ट्विटर पर अपलोड किया है. रुशिकोंडा बीच पर 2 नौजवान पानी में संघर्ष करते हुए देखे जा सकते हैं. समूद्र तट पर एक व्यक्ति की चतुराई से दोनों को बचा लिया जाता है.



डांगी ने बताया कि उसने दो लोगों को डूबते देखा जिसके बाद उसने तुरंत दो और तैराकियों की मदद ली. डांगी ने कहा कि वो सबसे पहले डूब रहे शख्स के पास पहुंचा और उसे सर्फ बॉर्ड दी और खींचकर बहार निकाला. साथ ही दूसरे व्यक्ति को भी सर्फ बॉर्ड से बचाया गया. 


सावधानी हटी, दुर्घटना घटी


डांगी और उसके दो साथियों ने मिलकर जिस तरह से दो डूबते हुए लोगों की जान बचाई वो काबिल-ए-तारीफ है. अगर डांगी हिम्मत ना दिखाते तो शायद वो दो लोग आज जिंदा ना होते. यहां ये बात भी गौर करने वाली है कि तैरने के दौरान सावधानियों को बरतना बेहद जरूरी है. अगर पानी में बहाव ज्यादा है या फिर लहरें बहुत तेज हैं तो पानी से दूर रहना ही उचित है. 


ये भी पढ़ें- दो मासूम बच्चों की इस मुलाकात ने जीता लोगों का दिल, देखिए ये Cute Video


ये भी पढ़ें- Watch: बकरे सहला रही थी छोटी बच्ची, फिर जो हुआ उसे देख आपको नहीं हो यकीन