उल्लू को हिंदुस्तानी सभ्यता में नकारात्मक नजरिए से देखा जाता है. कुछ लोग उल्लू को अपशकुन से जोड़कर देखते हैं तो कुछ लोग इसे मूर्खता के प्रतीक के तौर पर मानते हैं. खासकर मुहावरों में उल्लू शब्द का खासा इस्तेमाल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर जानवर की तरह उल्लू भी बेहद खास होता है. उल्लू में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जिन्हें जानकर आप चौंके बिना नहीं रह पाएंगे. ऐसा ही उल्लू की खासियत दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें गर्दन घुमाते उल्लू को देखकर लोग हैरत में पड़े हैं.


उल्लू ने 270 डिग्री तक घुमाई अपनी गर्दन 


दरअसल भारतीय वन सेवा की एक अधिकारी सुधा रमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक सफेद रंग के उल्लू का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उल्लू 270 डिग्री तक अपनी गर्दन घुमा रहा है. इस वीडियो को  देखकर लोग अचंभे में पड़ गए हैं और कमेंट्स में कई सवाल पूछ रहे हैं.


वीडियो को मिल रहे हैं खूब लाइक्स

वीडियो को कई सौ लोग शेयर कर चुके हैं और लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. दरअसल उल्लू इस वीडियो में कुछ ऐसे रिएक्शन दे रहा है कि लोग उसके हावभाव से खासे अचरज में पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-


साल खत्म होने पर अमेरिका में इंडियन रेस्तरां कर्मचारी को मिली 2020 डॉलर की टिप


Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'नन्हे फिटनेस लीजेंड' का वीडियो, आप भी देखें