गांव में दिखे इन गोलों से मचा हड़कंप, कानपुर पुलिस ने ट्वीट कर कहा- 'कुछ संदिग्ध नहीं, जानवर का मल है'
Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक गांव में संदिग्ध चीज मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था. वहीं कानपुर पुलिस की जांच में पता चला है कि यह किसी जानवर का मल है.
Kanpur Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ हैरतअंगेज देखने को मिल ही जाता है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे तक खड़े हो जाते हैं. वहीं कुछ मनोरंजक और अनोखे वीडियो यूजर्स के रातों की नींद तक उड़ा देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया था. जिसे देख यूजर्स सकते में आ गए थे.
अक्सर लोगों के सामने कोई ना कोई अनोखी चीज सामने आती रहती है. कभी-कभी अज्ञात होने के कारण कुछ चीजों को लेकर लोगों में जिज्ञासा बन जाती है. फिलहाल हाल ही में कानपुर के एक गांव में कुछ अजीबोगरीब चीज नजर आई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. वहीं यह वीडियो जब पुलिस की नजर में आया तो जांच में इसका पता चलते ही लोग हैरान नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर के एक गांव में अंडेनुमा गोले मिलने से हड़कंप मचा हुआ है... पुलिस ने बताया जानवर का मल #Trending #TrendingNow #viral @Uppolice pic.twitter.com/QyaYJP6Oji
— Narendra Singh (@NarendraNeer007) December 12, 2022
ग्रामीणों में मचा हड़कंप
दरअसल वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिल्हौर के एक गांव में अंडेनुमा गोले मिले हैं. जिनके मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस को होते ही उन्होंने इसकी जांच की है. पुलिस जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि यह किसी जानवर का मल है.
कुछ भी संदिग्ध नही है, किसी जानवर का मल है।
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) December 11, 2022
पुलिस ने कहा जानवर का मल
फिलहाल एक ट्वीट के संबंध में जवाब देते हुए कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से साफी किया गया है कि यह कोई संदिग्ध वस्तु नहीं है, बल्कि किसी जानवर का मल है. इससे किसी प्रकार के घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस का जवाब सामने आने के बाद यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन भी देते देखे जा रहे हैं.
मेरे दादाजी की मौत हो गई,
— Ratan Lal CA (@saffronmemes) December 11, 2022
में अर्थी को कंधो पर लेकर जा रहा हु,
लेकिन यह ट्वीट देखने के बाद अब हँसता हंसता जा रहा हू
Dear @NASA kindly cancel your tickets, case solved by Up Police 😂😂😂
— अविनाश राय (@raisaahabpatna) December 11, 2022
शायद डायनासोर का मल होगा।
— VISHNU Вишну (@113tiwarivishnu) December 11, 2022
नहीं तो मुझे नहीं लगता की कोई जानवर इतना बड़ा ठोस, गोलाकार मल करता होगा।
यह भी पढ़ेंः Video: झूमर पर खड़े होकर दुल्हन शादी में ऐसे आई कि देखते रह गए मेहमान,