बहन की शादी में जा रहा था बाइक सवार, SUV ने मारी टक्कर, हो गई मौत, खौफनाक Video वायरल
Viral Video: सड़क दुर्घटना का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइक सवार को एक एसयूवी टक्कर मार देती है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.
![बहन की शादी में जा रहा था बाइक सवार, SUV ने मारी टक्कर, हो गई मौत, खौफनाक Video वायरल SUV hits Bike rider brother going to sister wedding Bihar accident viral video बहन की शादी में जा रहा था बाइक सवार, SUV ने मारी टक्कर, हो गई मौत, खौफनाक Video वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/b5d001ec5ddc9494c4550eed2965c35c1670652295543452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Jamui Accident Video: वायरल हो रही दुर्घटना का ये वीडियो बिहार के जमुई का है, जहां बहन की शादी में जा रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार एसयूवी टक्कर मार देती है और भाई की मौके पर ही मौत हो जाती है. दिल चीर देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
ये दुर्घटना तब हुई जब अजीत नाम का बाइकर बिहार के जमुई जिले में अपनी बहन की शादी में शामिल होने जा रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार एसयूवी ने इस बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. इस चौंका देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हो रहा है. घटना का वीडियो बिहार के जमुई-सिकंदरा मार्ग का है, जहां एसयूवी ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो देखिए:
बहन की शादी में जा रहा बाइक सवार भाई, अब कभी वहां नहीं पंहुच पाएगा..😔 #Bihar #Roadaccident #viralvideo #trending #Jamui pic.twitter.com/2JBL4NuVH1
— SuVidha (@IamSuVidha) December 10, 2022
बाइकसवार की मौके पर मौत
ये बाइक सवार को एसयूवी ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो हवा में 10 फीट ऊंचा उछल गया और घटनास्थल पर ही इसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान राजेंद्र महतो के पुत्र अजीत के रूप में हुई है. इस पूरे हादसे में एक अन्य शख्स भी घायल हो गया. घटना के बाद घरवाले सदमे में हैं और दूसरी ओर अपने भाई का इंतजार कर रही वो बहन है, जिसकी शादी में उसका भाई अब कभी नहीं पहुंच सकेगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)