Swami Rambhadracharya Abhinav Arora Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल आपको बहुत से बाबा नजर आ जाते हैं. जिनमें आधे से ज्यादा तो लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे होते हैं. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर बाल संत के नाम से मशहूर अभिनव अरोड़ा नाम का एक बच्चा काफी चर्चा में है. 10 साल के अभिनव अरोड़ा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम भी बनाए जा रहे हैं. अभिनव अरोड़ा के माता-पिता यह दावा करते हैं कि उनका बेटा आध्यात्म की ओर बढ़ चुका है और अध्यात्म में गहरी रुचि रखता है.
कई न्यूज़ चैनल्स ने भी अभिनव अरोड़ा का इंटरव्यू भी लिया है. लेकिन जब आप इंटरव्यू सुनते हैं. तब आपके समझ में आता है कि 10 साल का बच्चा बाबा बनने की कितनी कोशिश कर रहा है. हाल ही में अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की सभा में मौजूद थे. इसी बीच ऐसा किया जिससे स्वामी रामभद्राचार्य ने उसे स्टेज से नीचे उतारने के लिए कह दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारा
सोशल मीडिया पर इन दिनों 10 साल के अभिनव अरोड़ा के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं. को फ्रॉड कहता है तो कोई कहता है माता-पिता ने फर्जी बाबा बनाया है. तो वहीं कोई वाकई में इस बच्चे को संत मानता है. अलग-अलग लोगों की धारणाएं अलग हैं. लेकिन सोशल मीडिया का एक तबका अभिनव अरोड़ा को खूब ट्रोल करता रहता है. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अभिनव अरोड़ा जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की धार्मिक सभा में मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अमेरिका में बर्गर खाने के बाद फैला खतरनाक वायरस, अब कंपनी पर आग बबूला हो रहे लोग
वीडियो में देखा जा सकता है कोई व्यक्ति स्वामी रामभद्राचार्य से कुछ बात कह रहा था. इसी बीच अभिनव अरोड़ा जाकर स्वामी रामभद्राचार्य के पास खड़ा हो गया और जयकारा लगाने लगा. स्वामी रामभद्राचार्य को यह बर्ताव पसंद नहीं आया और उन्होंने कहा 'नीचे उतारिए इनको मेरी भी मर्यादा है.' रामभद्राचार्य का अभिनव अरोड़ा को स्टेज से उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग भी काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
लोग कर रहे मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RoshanKrRaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 5.2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसपर लोगों के भी काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'पता नहीं मुझे क्यों अच्छा महसूस हो रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पहली बार इसे सही तरीके से ट्रीटमेंट दिया गया है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'मर्यादा है मेरी, बढ़िया जोरदार थप्पड़ था इन दोनों बाप बेटों पर.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'यह स्कूल कब जाता है सारा दिन तो रील बनवाता है.'
यह भी पढ़ें: शारदा यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों के बीच हुआ दंगल, आपस में भिड़े कई गुट- वीडियो वायरल