Trending Shri Ram Video: दशकों पहले आए प्रसिद्ध सीरियल रामायण में भगवान राम का रोल प्ले करके एक्टर अरुण गोविल ने सबके दिलों में एक अमिट छाप छोड़ दी है. आलम ये है कि आज भी उन्हें राम के निभाए अपने किरदार के लिए याद किया जाता है. इतना ही नहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो एक्टर को साक्षात राम के रूप में ही देखते हैं और उनको पूजते हैं. स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य का अभिनेता अरुण गोविल के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जगद्गुरु, पॉपुलर अभिनेता को सीने से लगाकर रो रहे हैं.


जगद्गुरु रामभद्राचार्य का एक सत्संग चल रहा था जहां अभिनेता अरुण गोविल भी पहुंचते हैं और रामभद्राचार्य के पैर छूकर उनका अभिवादन करते हैं. तभी रामभद्राचार्य अभिनेता को अपने सीने से लगा लेते हैं. इस दौरान रामभद्राचार्य काफी भावुक हो जाते हैं और रोने भी लगते हैं. वीडियो में इन्हीं भावुक लम्हों को कैद कर लिया गया है, जो अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स को भी इमोशनल कर रहा है.


वीडियो देखिए:






भावुक हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य


वीडियो में आपने देखा कि कैसे अपने प्रवचन के लिए प्रसिद्ध जगद्गुरु रामभद्राचार्य, रामायण में श्री राम का चरित्र निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल से मिलकर बेहद भावुक हो गए और उन्हें गले लगा लिया. ये वीडियो जिस किसी ने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. दरअसल राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को कुछ लोगों ने अपने मन-मस्तिष्क में ऐसा बिठाया कि अरुण गोविल में ही लोगों को प्रभु श्री राम की छवि दिखने लगी है.


इतना ही नहीं रामानंद सागर की बनाई रामायण के बाद न जाने और कितने सीरियल बनें, जिसमें अन्य अभिनेताओं ने भी श्री राम का रोल अच्छे तरीके से निभाया है, लेकिन लोगों की आस्था का आलम ये है कि वो अरुण गोविल में ही प्रभु राम की छवि देखते हैं. ये शायद इसलिए भी क्योंकि रामानंद सागर की बनाई रामायण के हर एक किरदार ने लोगों के दिल में एक अमिट वाली छाप छोड़ दी है.


ये भी पढ़ें: बंदरों के साथ बच्चे को खेलता देख हैरान रह जाएंगे आप