Video: अजीबोगरीब अंदाज में पानी पर लैंड करते दिखा हंस, वीडियो उड़ा देगा होश
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हंस का वीडियो सामने आया है, इसमें उसे पानी पर लैंड करते और फिर तैरते देखा जा रहा है. इसे देख हर कोई हैरत में पड़ रहा है.
Swan Viral Video: पक्षियों (Bird) को हवा में उड़ने के साथ ही पानी पर तैरते (Swim) देखा जाता है. पानी पर तैरने की महारत कुछ ही पक्षियों के पास होती है. इसके लिए उनके पैरों में झिल्लियां बनी होती हैं, जिसकी मदद से वे पानी पर आसानी से तैर सकते हैं. हम सभी ने बत्तख (Duck) से लेकर हंस (Swan) को पानी पर तैरते देखा ही है.
हाल ही में एक हंस का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, इसमें उसे अनोखे अंदाज में पानी पर लैंड करते और फिर तैरते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में एक हंस को पार्क के बीच बने एक तालाब की सतह पर उतरते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
पानी पर लैंड करता दिखा हंस
इस दौरान हंस किसी हवाई जहाज की तरह लैंड करते नजर आता है और फिर अपने पैरों को चप्पू की तरह इस्तेमाल करते हुए पानी की सतह पर उतर जाता है. वीडियो में हंस को पानी पर दौड़ते हुए देख हर किसी को अपनी आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. ज्यादातर यूजर्स हंस के इस व्यवहार को देख काफी प्रभावित भी हुए हैं.
वीडियो हो रहा वायरल
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं और 33 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं यह वीडियो बड़ी तादाद में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
Shocking Video: शेर के बच्चों को दुलार रहा था आदमी, आगे जो हुआ उसे देख छूट जायेगा पसीना