Trending News In Hindi: अक्सर देखा गया है कि पालतू जानवर अपने मालिकों के साथ एक प्यारे रिश्ते के बंधन में बंधे होते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं, जिसमें कुत्तों को अपने मालिकों से उनके मरने के बाद भी एक अनोखा रिश्ता निभाते देखा जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर सामने आई है जिसमें बिल्ली को अपने मालिक की कब्र पर लंबे समय पर बैठे देखा जा सकता है.


सोशल मीडिया पर इन दिनों सर्बिया के शेख मुआमेर ज़ुकोरली की पालतू बिल्ली सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें एक पालतू बिल्ली को अपने मालिक की कब्र के ऊपर बैठे देखा गया है. जिसे देख हर किसी का दिल पसीज गया है. बताया जा रहा है कि 6 नवंबर, 2021 को ज़ुकोरली के निधन के बाद हर दिन ज़ुकोरली की कब्र के आसपास देखे जाने के बाद बिल्ली काफी चर्चा बटोर रही है.






लैवाडर नाम के ट्विटर यूजर  के @LavBosniak ट्विटर अकाउंट ने एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक बिल्ली को ज़ुकोरली की बर्फ से ढकी कब्र के ऊपर बैठे हुए दिखे जा सकता है. जिस पर उन्होंने कैप्शन 'उसकी बिल्ली अभी भी वहीं पर है' दिया है. दरअसल इससे पहले बीते साल 9 नवंबर को शेयर की गई एक पोस्ट में लैवाडर नाम के ट्विटर यूजर ने अपने मृत मालिक की कब्र के ऊपर उदास बैठी पालतू बिल्ली की तस्वीर शेयर की थी. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: खाने में नमक और मसाले की जगह मिट्टी और रेत डालते हैं इस द्वीप के लोग, कारण कर देगा हैरान
जिसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन देते हुए जानकारी दी थी कि 'पिछले हफ्ते मुफ्ती मुआमेर ज़ुकोरली के निधन के बाद, उनकी बिल्ली ने उनके अंतिम संस्कार के बाद से उनकी कब्र नहीं छोड़ी है, और हमेशा मुफ्ती की कब्र के पास खड़ी देखी जाती है. चाहे कुछ भी हो मौत के बाद भी उसकी बिल्ली उसके करीब रहना चाहती है.' फिलहाल मौत के दो महीने बाद भी कब्र के पास बिल्ली की मौजूदगी ने नेटिज़न्स को भावुक कर दिया है.



इसे भी पढ़ेंः
Watch : खाना खा रहे एक शख्स से एक लड़के ने कर दी ऐसी फरमाइश, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी