Swara Bhaskar ने ममता बनर्जी के सामने उठाई UAPA के खिलाफ आवाज, कहा- प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है
Swara Bhaskar: स्वरा भास्कर ने कहा कि एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते.
Swara Bhaskar and Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में शिरकत की. यहां पर उन्होंने फिल्मी, राजनीतिक और लेखन से जुड़ी नामी हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी स्वरा भास्कर से भी मिलीं.
स्वरा भास्कर ने UAPA (Unlawful activities prevention amendment act) को लेकर अपना गुस्सा निकाला. स्वरा भास्कर ने कहा कि एक राज्य है जहां यूएपीए और देशद्रोह के चार्ज को भगवान के प्रसाद के रूप में बांटा जा रहा है, जिसके लिए हम प्रार्थना करना नहीं चाहते.
बाद में ममता ने कहा कि हमारे देश में कानून हैं और ये सुरक्षा के लिए हैं. लेकिन अब इन कानून का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टीएमसी के सत्ता में आने पर यूएपीए कानून को खत्म कर दिया जाएगा. ये कानून समाज के लिए सही नहीं है.
#Watch| Actress Swara Bhaskar tells #WestBengal CM #MamataBanerjee in the interactive session in Mumbai, “There is a state which is distributing the UAPA and sedition charges as a prasad from a God we don’t want to pray to.” pic.twitter.com/oG756fiUpw
— Pooja Mehta (@pooja_news) December 1, 2021
स्वरा भास्कर ने कहा कि कहानी कहने में कलाकारों को आज काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने प्रतिरोध को जीवित रखने के लिए अपनी आजीविका और करियर को जोखिम में डाला है.
ये भी पढ़ें- Booster Dose: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बूस्टर डोज़ के लिए DCGI से मांगी मंज़ूरी
दिल्ली में नहीं मिली इजाजत, अब Congress जयपुर में 12 दिसंबर को करेगी महंगाई हटाओ रैली