Trending News: स्विगी और जोमैटो ने अपनी साल के अंत की रिपोर्ट में भारत की खाने वाली आदतों में मनोरंजक रुझानों का खुलासा किया है, जो देश की पाक विविधता और खाने के लिए पागलपन को दिखाता है. फूड डिस्ट्रिब्युशन एग्रीगेटर सालाना परंपरा के रूप में उपभोक्ता व्यवहार और रुझानों को शेयर करते हैं, और लगभग हर साल, कोई न कोई रुझान यह सवाल खड़ा करता है: यह कैसे संभव है? खैर, 2024 भी इससे अलग नहीं है. एक ही ऑर्डर में सैकड़ों पिज्जा से लेकर एक ही खाने पर लाखों खर्च करने तक, 2024 के टॉप ट्रेंड इस प्रकार हैं. स्विगी की रिपोर्ट में दिल्ली के एक यूजर के हैरान कर देने वाले ऑर्डर का खुलासा हुआ: एक बार में 250 प्याज पिज्जा. जी हां, आपने सही पढ़ा.
250 प्याज पिज्जा का संगल ऑर्डर, तो वहीं 2.5 मिलियन डोसा के ऑर्डर आए
इस पल को हाइलाइट करते हुए, प्लेटफॉर्म ने चुटकी लेते हुए कहा, "असली रात के उल्लू का पुरस्कार दिल्ली के एक यूजर को जाता है, जिसने एक ही ऑर्डर में 250 प्याज पिज्जा का ऑर्डर दिया - यह एक जंगली पिज्जा पार्टी की तरह लगता है!" यह अनोखा ऑर्डर भारत के देर रात के दावतों के प्रति प्रेम का प्रमाण बन गया है. तो वहीं जोमैटो पर बाहर खाने के लिए 1.25 करोड़ से ज्यादा टेबल रिजर्व हुए, और फादर्स डे रेस्तरां के लिए सबसे व्यस्त दिन रहा. इसके अलावा स्विगी पर डोसा की लोकप्रियता बरकरार रही और देशभर में 23 मिलियन ऑर्डर दर्ज किए गए. बेंगलुरू में सबसे ज्यादा 2.5 मिलियन मसाला डोसा खाया गया, जबकि अन्य शहरों में छोले, आलू परांठे और कचौड़ी जैसे क्षेत्रीय पसंदीदा खाने की मांग बढ़ी.
यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल
बिरयानी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हर सेकंड दो ऑर्डर
पेय पदार्थों के मामले में जोमैटो पर चाय विनर रही और उसने एक बार फिर कॉफी को पीछे छोड़ दिया, जिसके लिए लगभग 78 लाख कप ऑर्डर किए गए.बेंगलुरु में एक डिनर की मेजबानी करने वाले ने एक बार के खाने पर रिकॉर्ड 5.13 लाख रुपए खर्च किए, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहा. इस शख्स ने क्या ऑर्डर किया था? कोई भी अनुमान लगा सकता है! स्विगी ने यह भी कहा कि देश को एकजुट करने वाली असली दुविधा क्रिकेट या वायरल ट्रेंड नहीं थी - बल्कि रात में होने वाली बहस थी कि भूख मिटाने के लिए पिज्जा और बिरयानी में से किसे चुनना है.
हैरानी की बात नहीं है कि बिरयानी का बोलबाला रहा और हर सेकंड दो ऑर्डर दिए गए. इतना सब जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की आंखें तो मानों फटी की फटी रह गईं, यूजर्स ने लिखा....भारतीयों को खाने पीने के मामले में कोई नहीं पछाड़ सकता, जिसका रिप्लाई देते हुए एक यूजर ने लिखा....पाकिस्तान का नाम सुना है?
यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब