Watch: भारी बारिश में बिना रेनकोट के बाइक पर जाते Swiggy Delivery Agent का वीडियो वायरल
Viral Video: भारी बारिश के बीच बिना रेनकोट के स्विगी डिलीवरी एजेंट (Swiggy Delivery Agent) का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इसकी काम के प्रति लगन और मेहनत को दर्शाता है.
Trending Swiggy Delivery Agent: मौसम चाहे जैसा भी हो, लोगों ने जो भी चीजें ऑनलाइन ऑर्डर की हैं, उनको सही समय पर उन तक पहुंचाना डिलीवरी एजेंट की जिम्मेदारी बन जाती है. ऐसे में ये एजेंट धूप, प्रचंड गर्मी, बरसात, ठंड किसी भी परेशानी से नहीं घबराते और काम पूरी तत्परता से करते हैं. ऐसे ही एक कर्मठ डिलीवरी एजेंट का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड डिलीवरी एजेंट बिना रेनकोट डाले मोटरसाइकिल पर ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहा है. वीडियो में वह पूरी तरह से भीगता हुआ दिखाई देता है, लेकिन खाना पहुंचाने के लिए अपना काम खत्म करने के लिए वो दृढ़ संकल्पित है.
वीडियो देखें:
बदकिस्मती से @Swiggy में सिर्फ 5 Stars ही दे सकते हैं. ऐसे कर्त्तव्यनिष्ठ और मेहनतकश employee के लिए करोड़ों stars भी कम हैं. pic.twitter.com/bfiCMmLgB6
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 27, 2022
5 स्टार भी हैं कम
मूलरूप से इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया ये वीडियो, अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इसे IPS अधिकारी दिनेश काबरा (IPS Dinesh Kabra) ने शेयर करते हुए स्विगी को टैग करके कहा है कि, "दुर्भाग्य से, @Swiggy में केवल 5 स्टार दिए जा सकते हैं. ऐसे कर्तव्यनिष्ठ और मेहनती कर्मचारी के लिए करोड़ों सितारे भी कम होते हैं." अपने डिलीवरी एजेंट का वीडियो वायरल होने के बाद स्विगी ने जवाब दिया कि कंपनी अपने सभी वितरण भागीदारों के प्रयासों को महत्व देती है.
ये भी पढ़ें:
Himachal Pradesh: नेशनल हाईवे पर डिवाइडर के ऊपर से उछल गई कार, देखिए ये वायरल वीडियो