Trending: ये हैं Swiggy के दिव्यांग डिलीवरी बॉय, इनकी कहानी आपको भी कर देगी भावुक
Handicapped Delivery Boy: सोशल मीडिया पर एक दिव्यांग डिलीवरी बॉय की कहानी खूब वायरल हो रही है. आप भी इनकी कहानी जान इमोशनल हो जाएंगे.
Delivery Boy Trending News: ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा हैं, हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं... इन पक्तियों को एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) ने साकार किया है. इस शख्स की कहानी आपको भी प्रेरित (Motivate) करेगी. दिव्यांग (Handicapped) होने के बावजूद ये शख्स किसी चीज का मोहताज नहीं है और स्वाभिमानी जीवन जी रहा है.
एक तरफ हाथ पैर होने के बावजूद लोग काम से जी चुरा रहे हैं और दूसरी तरफ दिव्यांग होने के बावजूद एक शख्स ने हिम्मत नहीं छोड़ी और फूड डिलीवरी (Food Delivery) करके अपना जीवन यापन कर रहा है. इस शख्स की कहानी लिंक्डइन (Linkedin) के माध्यम से सामने आई है.
'मैंने इन्हें साइकिल से संघर्ष करते देखा'
दरअसल, वरुण कदम (Varun Kadam) नाम के यूजर ने दिव्यांग डिलीवरी बॉय के बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- 'उनका दाहिना हाथ नहीं है लेकिन फिर भी स्विगी के लिए खाना पहुंचा रहे हैं. मैं घर वापस आ रहा था और मैंने उन्हें अपनी साइकिल चलाने के लिए संघर्ष करते देखा.'
वरुण ने आगे लिखा, 'डिलीवरी बॉय से बात करने पर पता चला कि उन्होंने एक हादसे में अपना दाहिना हाथ खो दिया था. उसके बाद उन्होंने गार्ड की नौकरी की, लेकिन सैलरी काफी कम थी. अब वो स्विगी के लिए डिलीवरी बॉय का काम कर रहे हैं. यहां वो हफ्ते का 2200 रुपये कमाते हैं.'
जज्बा हो तो ऐसा..!
वरुण ने लिखा, 'इनकी उम्र 48 साल है और एक 19 साल की लड़की और एक 16 साल का लड़का है. तथ्य यह है कि वह दिव्यांग हैं और अभी भी भीख मांगने के बजाय पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत करना पसंद करते हैं, यह बहुत ही सराहनीय है.'
ये भी पढ़ें- Accident Video: एक ने किया ओवरटेक, दूसरे ने रोकी कार और अचानक भिड़ी 7 गाड़ियां
ये भी पढ़ें- Watch: 14000 Ft की ऊंचाई पर है भारत का पहला Ice Cafe, वीडियो में देखिए एक झलक