(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Swiggy ने की वायरल वीडियो वाले रहस्यमयी घुड़सवार की पहचान, जानिए कौन है ये Mysterious Horse Rider
Viral Video: लोकप्रिय भारतीय ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप (Online Food) स्विगी ने स्पष्ट किया है कि हाल ही में वायरल वीडियो में घोड़े की सवारी करने वाला व्यक्ति उसके डिलीवरी अधिकारियों में से कोई नहीं है.
Trending: हाल ही वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया था मुंबई (Mumbai) शहर में बारिश से लथपथ सड़क पर एक आदमी स्विगी के निशान वाले बैग (Swiggy Logo Bag) को पीछे लटकाए घोड़े पर जा रहा है. इस आदमी का वीडियो वायरल होने के बाद, इस आदमी की चर्चाएं पूरे सोशल मीडिया पर शुरू हो गईं. सभी यूजर्स घोड़े पर सवार इस आदमी की तारीफ पर तारीफ किए जा रहे थे. किसी ने इस आदमी की अपने काम के प्रति लगन की तारीफ की तो कोई इसके घोड़े पर डिलीवरी करने जाने की स्टाइल की तारीफ की. अगर आपके ये वीडियो अभी तक नहीं देखा तो एक बार फिर देखिए:
This particular horse! pic.twitter.com/5LdDGexaQW
— Swiggy (@Swiggy) July 5, 2022
इस वीडियो के वायरल होने बाद स्विगी ने भी इस डिलिवरी बॉय की पहचान करने में मदद की अपील, इंटरनेट यूजर्स से ट्विटर हैंडल अकाउंट से की. यहां तक कि कंपनी ने "घोड़े की खोज" शुरू की थी और वीडियो वायरल होने के बाद उस व्यक्ति का पता लगाने के लिए इनाम की घोषणा भी की थी.
घुड़सवार की हुई पहचान
इस मामले पर नया मोड़ तब आया जब रविवार को स्विगी ने एक बयान में कहा कि आदमी और घोड़े दोनों की पहचान कर ली गई है. स्विगी ने बताया कि, "17 वर्षीय सुशांत उसका कर्मचारी नहीं था, बल्कि एक किशोर था जो चीजें उधार लेता है और उन्हें वापस करना भूल जाता है".इस बार जो उसने उधार लिया वो स्विगी डिलीवरी बैग था." कंपनी ने सुशांत को "हॉर्स कॉट्यूरियर" (horse couturier) के रूप में वर्णित किया. ये आदमी वो होते हैं जो शादी की बारात के लिए घोड़ों को तैयार करता है, जो भारत के कई हिस्सों में एक आम रिवाज है. सुशांत ने कहा कि उधार लिए गए बैग में एक कढ़ाई वाला कपड़ा और जानवर के लिए कुछ सामान था.
I was wondering why! Now I know pic.twitter.com/4y79wpwldj
— vishal pandiyan (@vishal_6194) July 5, 2022
स्विगी पर यूजर्स ने ली थी चुटकी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने स्क्रीनशॉट साझा करते हुए स्विगी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि स्विगी ने अपने ऐप पर सवार के आइकन (Icon) को घोड़े पर सवार (Horse Rider) एक आदमी के रूप में बदल दिया है.
ये भी पढ़ें:
Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल
Watch: शख्स ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप से ऑर्डर किया केक, डिब्बा खोलते ही फटी रह गई आंखें