Trending World's Longest Train: क्या आपने कभी 100 कोच वाली ट्रेन देखी है. दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यूरोप की रेहतियन रेलवे कंपनी ने बनाया है. स्विट्जरलैंड की 100 कोच वाली ट्रेन बन गई है दुनिया की सबसे लंबी पैसेंजर ट्रेन. ये दावा एक स्विस रेलवे कंपनी ने किया है. 1.91 किलोमीटर लंबी ये ट्रेन यूनेस्को की विश्व धरोहर ट्रैक पर प्रेदा से अल्वान्यू तक की यात्रा पर है. इस ट्रेन में 100 वैगन होते हैं.


100 कोच वाली ट्रेन का हुआ ट्रायल


यूरोप की रेहतियन रेलवे कंपनी ने 1.9 किलोमीटर लंबी (लगभग 1.2 मील लंबी) ट्रेन चलाई जिसमें 100 कोच शामिल थे. ये ट्रेन अल्बुला / बर्निना मार्ग पर प्रीडा से बर्ग्यूएन तक पहुंच रही थी. इस रूट को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में मान्यता मिली. ये रूट 22 सुरंगों के माध्यम से होता हुआ गुजरता है, जिनमें से कुछ पहाड़ों के बीच से कटते हैं और घुमावदार लैंडवासर वायाडक्ट सहित 48 पुलों के पार हैं. अब आप समझ ही सकते होंगे कि क्यों ये मार्ग, विश्व धरोहर की श्रेणी में रखा गया होगा.


ट्रेन को देखने लिए जमा हुई भीड़


ऐसा बताया जा रहा है कि इस यात्रा को पूरा करने में एक घंटे से अधिक का समय लगा. इस रेल को देखने के लिए भी यहां काफी भीड़ जमा हो गई. इन अति उत्साहित लोगों ने आल्प्स के माध्यम से लगभग 25 किलोमीटर (15.5 मील) की दूरी पर ट्रेन के 25 सेक्शन को हवा में देखने के लिए घाटी में लाइन लगाई.


रेहतियन रेलवे के निदेशक रेनाटो फासिआटी भी कंपनी की इस सफलता से काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने बताया कि इस रिकॉर्ड को बनाने का उद्देश्य स्विट्जरलैंड की कुछ इंजीनियरिंग उपलब्धियों को उजागर करना और स्विस रेलवे के 175 साल पूरे होने का जश्न मनाना था जिसे इस अनोखी उपलब्धि के माध्यम से सेलिब्रेट किया गया.


ये भी पढ़ें-


एक बार में एक साथ 15 पोर्ट्रेट बना लेती है ये लड़की