Post: मात्र 90 हजार रुपये में स्विटजरलैंड के 25 शहर घूमा ये परिवार...सोशल मीडिया पोस्ट में किया दावा
Viral Post: एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि चार बच्चों का परिवार मात्र 90 हजार रुपयों में 11 दिन के लिए स्विटजरलैंड की यात्रा पर गया.
Trending News: घूमना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन कई बार लोग अपनी जेब ढीली करने से कतराते हैं और घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं. लेकिन कैसा हो कि आपको घूमने के लिए कोई ऐसा हैक मिल जाए जिसमें आप बहुत कम पैसो में ज्यादा दिन और ज्यादा जगह घूम पाएं. आप कहेंगे कि ऐसा तो शायद ही कोई होगा जो कम पैसो में ज्यादा दिन ना घूमना चाहे और वो भी परिवार समेत. जी हां ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि चार बच्चों का परिवार मात्र 90 हजार रुपयों में 11 दिन के लिए स्विटजरलैंड की यात्रा पर गया और वहां के 25 शहर घूम आया.
मात्र 90 हजार में घूमें 25 शहर
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक शख्स ने ये दावा किया कि उसका 4 सदस्य वाला परिवार 11 दिनों की स्विट्जरलैंड यात्रा पर गया और उन्होंने वहां 11 दिनों तक खूब जमकर मौज काटी और इस दौरान उन्होंने वहां के 25 शहरों की यात्रा की और यह सब मात्र 90 हजार रुपयों में संभव हो पाया. मेहुल शाह ने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "कोई भी ट्रैवल एजेंसी आपको इस मार्ग पर नहीं ले जाएगी, लेकिन यहां बताया गया है कि हमने 11 दिनों में 25+ शहरों के साथ स्विट्जरलैंड की यात्रा कैसे की, जिसमें 4 नाव परिभ्रमण शामिल हैं, स्विस ट्रैवल सिस्टम का उपयोग करने वाले 2 वयस्कों और 2 बच्चों के परिवार के लिए 90 हजार" शाह ने कहा कि उन्होंने लॉजेन शहर को अपने आधार शहर के रूप में चुना, दूसरे दिन उन्होंने गस्ताद की यात्रा की.
फिर उन्होंने एक टिप साझा की: “आप मॉन्ट्रो से पैनोरमिक गोल्डन पास ट्रेन में सवार हो सकते हैं जिसका रास्ता बेहद खूबसूरत है. वहां आपको बिना रिजर्वेशन के भी आसानी से सीट मिल जाएगी. इसलिए स्विस पास 10 से अधिक पैनोरमिक ट्रेनों को भी कवर करता है. इसके बाद एक्स पर उनका पूरा थ्रेड वायरल हो गया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें 15 दिनों के लिए 45-45 हजार रुपए में स्विस यात्रा के दो पास मिले थे. इसके साथ ही उन्हें एक फैमिली कार्ड मुफ्त मिला, जिससे 16 साल से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिली.
देखें पोस्ट
No travel agency will take you to this route but here's how we travelled Switzerland with 25+ cities in 11 Days including 4 Boat Cruises for total price of Rs. 90k for family of 2 Adults and 2 Kids using Swiss Travel System
— The Startup CA (@mehulshahca) May 28, 2024
A thread ( 1/n ) pic.twitter.com/k2kSkwpUB4
यूजर्स के रिएक्शन
पोस्ट को The Startup CA नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3.7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 24 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई क्या किस्मत लेकर पैदा हुए हो. एक और यूजर ने लिखा...मेरा कोई परिवार ही नहीं है,,अब 90 हजार मे अकेले जाऊंगा तो ज्यादा दुख होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या मेरी शादी और बच्चे होने तक ये स्कीम चालू रहेगी?
यह भी पढ़ें: Video: इंदौर के योग केंद्र में शख्स ने नाचते नाचते गवां दी जान...लोग परफॉर्मेंस समझ बजाते रहे तालियां