Trending Video: आखिर वो लम्हा आ ही गया जिसका सभी भारतीयों को बीते 13 सालों से इंतजार था. भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. जैसे ही हार्दिक पांड्या टी-20 वर्ल्ड कप की आखिरी गेंद डाली, पूरा भारत खुशी से झूम उठा.


भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2011 में जीता था और टी-20 वर्ल्ड कप तो 2007 में हम भारतीयों को नसीब हुआ था. ऐसे में पूरे देश में आज जश्न का माहौल है. लेकिन टीम इंडिया की जीत का जश्न सिर्फ भारत या बारबाडोस में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मनाया जा रहा है.


जी हां, टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तानी आवाम ने भी टीम इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


पाकिस्तानियों ने फोड़े पटाखे


दरअसल, भारत की वर्ल्ड कप जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो ऐसे वायरल हो रहे हैं जो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आ रहे हैं. वहां की आवाम भारत की जीत को ऐसे सेलिब्रेट कर रही है जैसे कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप जीत लिया हो. हर तरफ टीम इंडिया जिंदाबाद के नारों की आवाज सुनाई दे रही है. तो वहीं पाकिस्तानी आवाम रोहित शर्मा और विराट कोहली की दीवानी हुई जा रही है.


दरअसल, पाकिस्तानियों का मानना है कि वर्ल्ड कप पाकिस्तान में नहीं आया तो क्या हुआ, एशिया में तो आ ही गया है. इसके अलावा टीम इंडिया के पाकिस्तानी फैंस भारत की जीत पर पटाखे फोड़ते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी लोग टीम इंडिया की जमकर तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं विराट और रोहित की टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट पर दुख भी जता रहे हैं.


पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि दुनिया को भारत से सीखने की जरूरत है कि क्रिकेट कैसे खेली जाती है. भारत ने आज बता दिया कि हारी हुई बाजी को भी जीत में कैसे बदला जाता है और टीम मैनेजमेंट क्या होता है. टीम इंडिया की जीत के बाद वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 


देखें वीडियो



यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को Pakistani Public on India नाम के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 लाख 22 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.


एक यूजर ने लिखा...बधाई हो, हम जीत गए. हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों अपने ही हैं. एक और यूजर ने लिखा...डिवाइडेड बाय बॉर्डर एंड यूनाइटेड बाय क्रिकेट. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....यह हम सबकी जीत है, पाकिस्तान के लोगों का शुक्रिया सपोर्ट करने के लिए.


यह भी पढ़ें: MBA चायवाला ने साउथ अफ्रीका के सपोर्ट में किया पोस्ट, यूजर्स बोले इससे बड़ा देशभक्त हो ही नहीं सकता,वजह हैरान कर देगी