Satire: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच दोबारा होगा मैच, गुलबदीन के 'ड्रामे' की वजह से टीम को मिली सजा
Fun Zone: अंदरखाने से यह खबर भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 27 जून के सेमीफाइनल से पहले ही होगा.
यूं तो दुनिया के सामने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल लाइनअप तय हो चुका है, लेकिन अब वेस्टइंडीज में बड़ा खेला होने वाला है. कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच दोबारा खेला जाएगा. इसकी वजह बांग्लादेश के साथ हो रहे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाड़ी गुलबदीन नईब के 'ड्रामे' को बताया जा रहा है. आइए आपको पूरा मामला दिल से बताते हैं, जिसे आपको दिमाग से समझना होगा.
वेस्टइंडीज में नहीं होगा मुकाबला?
अंदरखाने से यह खबर भी सामने आ रही है कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 27 जून के सेमीफाइनल से पहले ही होगा. वहीं, इसकी लोकेशन वेस्टइंडीज और अमेरिका के बाहर रहेगी, क्योंकि अफगानिस्तान की टीम ने इन दोनों लोकेशन की पिच का तगड़ा तोड़ निकाल रखा है और वह यहां आराम से सारे मैच जीत रही है. दावा तो यह भी किया जा रहा है कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया में ही कराया जा सकता है, जिसकी पिच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड यानी सीए खुद अपनी देखरेख में तैयार करा रहा है. दोनों ही टीमें चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया जाएंगी और मैच खेलकर वापस वेस्टइंडीज आएंगी. इसके बाद ही विजेता टीम को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिलेगा. मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को थ्री इडियट के साइलेंसर की तरह डायरेक्ट चैलेंज किया है और कहा कि है हिम्मत... बोल आएगा... आएगा... आएगा...
ऑस्ट्रेलिया को क्यों दिया जा रहा यह फायदा?
अब सवाल उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया को आखिर यह फायदा क्यों दिया जा रहा है? इसकी दो वजह हैं. सबसे पहली वजह तो पैट कमिंस का बयान है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया तो सेमीफाइनल खेलेगी ही खेलेगी. अब वर्ल्ड कप के ऑर्गनाइजर्स को लग रहा है कि अगर किसी ने कमिटमेंट किया है तो उसे सलमान खान की तरह पूरा करना चाहिए और ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जरूर खेलना चाहिए. यानी यूं कह लीजिए कि गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान की तरह अब वर्ल्ड कप ऑर्गनाइजर्स की जिंदगी का एक ही मकसद है ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में सेमीफाइनल खिलाना.
ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलने की दूसरी वजह
अब हम आपको ऑस्ट्रेलिया को फायदा दिए जाने की दूसरी वजह बताते हैं. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में गुलबदीन नईब ने मैच को धीमा करने के लिए 'ड्रामा' किया था. यह देखकर तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दिल ही टूट गया. उनका कहना है कि हम स्लेजिंग करके दूसरी टीम के खिलाड़ियों को चिढ़ाते हैं और उकसाते हैं, जिससे वे लगान के 'बाघा' की तरह गुस्से में अपना विकेट फेंक देते हैं और बेचारा 'भुवन' दूसरे छोर पर देखता रह जाता है. लेकिन एक छोटी-सी टीम अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने मैच में ड्रामा करके उनसे नौटंकी करने का यह मौका छीन लिया है. अब पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया को दोबारा मौका दिया जाए, जिससे उनके खिलाड़ी नौटंकी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. इसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है. इसे सिर्फ हंसने-हंसाने और मनोरंजन के लिए लिखा गया है.
यह भी पढ़ें: पति की डिमांड से परेशान पत्नी ने पानी की टंकी में ही डाल दिया दूध-चीनी-पत्ती, अब नल से भी आ रही चाय