Satire: भारत से मिली करारी हार से इंग्लैंड के खिलाड़ी परेशान, बोले- समझ नहीं आ रहा कि क्या बहाना बनाएं
Fun Zone: भारत से हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान को कोई बहाना नहीं सूझ रहा है. उनका कहना है कि हमने तो बारिश पर पूरी बला टालने की तैयारी कर ली थी, लेकिन यहां तो वक्त बदल गया, जज्बात बदल गए.
कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने 141 करोड़ इंडियंस के मन की मुराद को पूरा करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंद दिया. भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गई है और उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से 29 जून को होगा. लेकिन फन जोन की यह खबर जुड़ी है इंग्लैंड के खिलाड़ियों से, जिन्होंने 68 रन की करारी हार के कारण ढूंढने शुरू कर दिए हैं. कुछ प्लेयर तो ऐसे भी हैं, जो अभिषेक बच्चन की फिल्म दस के सुपरहिट सॉन्ग 10 बहाने करके ले गए दिल को गुनगुनाकर नए-नए बहाने खोजने की कोशिश रहे हैं. आइए आपको इंग्लिश खिलाड़ियों की असली परेशानी से रूबरू करा रहे हैं.
मैच के लिए तैयार ही नहीं थे इंग्लिश प्लेयर्स
दूसरे सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी परेशान होकर गुयाना की गलियों में भटक रहे हैं. उनका कहना है कि हमें तो बार-बार बारिश आने की खबर दी गई थी, जिसके चलते हमने प्रैक्टिस भी नहीं की. इसका नुकसान अब हमें मैच गंवाकर उठाना पड़ रहा है.
नहीं ढूंढ पा रहे कोई भी बहाना
फन जोन के जले-फुंके रिपोर्टर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ने बताया कि इस हार के बाद तो उन्हें बचने का बहाना ही नहीं मिल रहा. उनका कहना है कि हर रिपोर्ट में कहा गया था कि दूसरा सेमीफाइनल बारिश में धुलना तय है, जिससे इंडिया को फाइनल में खेलने के लिए वॉकओवर मिल जाता. उसके बाद हम बहाना बनाते कि हमें तो मौका ही नहीं मिला, वरना टीम इंडिया हमारे सामने टिक ही नहीं पाती. मैच में बारिश तो आई, लेकिन थोड़ी-बहुत, जिससे हमें कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं, रो ने हमें इस कदर हिट किया कि कई खिलाड़ी तो अब तक पानी पी-पीकर उन्हें गरिया रहे हैं.
कुछ ने तो नेत्रवलकर से मांगी सलाह
जानकारों का तो यह भी कहना है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी अब अपने घर जाने के लिए भी तैयार नहीं हैं. उन्हें डर लग रहा है कि कहीं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत अंडे और सड़े हुए टमाटरों से न हो जाए. ऐसे में उन्होंने यूएसए के स्टार क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर से सलाह मांगी है. उन खिलाड़ियों की प्लानिंग है कि वे भी अब यूएसए में नौकरी करेंगे और वहां की क्रिकेट टीम में शामिल होकर दुनिया के लिए डार्क हॉर्स बन जाएंगे. अब यह तो पता नहीं कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों का यह प्लान सक्सेजफुल होगा या नहीं, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल मैच में उनकी पुंगी जरूर बज गई है.
डिस्क्लेमर: यह कहानी पूरी तरह काल्पनिक है. इसका मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है. इसे सिर्फ हंसने-हंसाने और मनोरंजन के लिए लिखा गया है.
यह भी पढ़ें: बिस्किट और मिरिंडा के साथ बना दिया ऑमलेट, वीडियो देख फिर लोगों को आया गुस्सा