Taarak Mehta वाली दयाबेन की ऐसी Mimicry शायद ही कभी सुनी हो आपने, देखिए Viral Video
Dayaben Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नौजवान लड़की तारक मेहता वाली दयाबेन की आवाज़ की कॉपी कर रही है.
![Taarak Mehta वाली दयाबेन की ऐसी Mimicry शायद ही कभी सुनी हो आपने, देखिए Viral Video Taarak Mehta character Dayaben mimicry video viral on social media Taarak Mehta वाली दयाबेन की ऐसी Mimicry शायद ही कभी सुनी हो आपने, देखिए Viral Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/04/6838b756e2793448dbf48008834ed756_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DayaBen Mimicry Video: सब टीवी (Sab Tv) पर आने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’(Taarak Mehta Ka Ulta Chashma) शो के हम सभी फैन है. इस शो के किरदार मानो हमारे दिल में एक अलग जगह बना चुके हैं. फिर चाहे भीड़े और जेठालाल (Jethalal) के बीच की नोकझोंक हो या दयाबेन की अटपटी बातें, हम सभी को तारक मेहता शो के किसी ने किसी कैरेक्टर से तो प्यार है ही.
बात कैरेक्टर की हो रही है तो दयाबेन (Daya Ben) का जिक्र ज्यादा होता है, क्योंकि उनकी आवाज उनके किरदार को सबसे अलग बनाती है. वहीं अब उन्हीं की आवाज़ जैसी एक लड़की की वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रही है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की दया बहन जैसी आवाज़ में बात कर रही है. ये लड़की दयाबेन की मिमिक्री कर रही है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है, वो हैरान रह जाता है. हर कोई यही सोचता है कि आखिर ये कैसे हो सकता है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि लड़की दयाबेन के डायलोग को कॉपी करती है. आसपास जो लोग हैं वो भी दयाबेन की आवाज सुन काफी हैरान हो जाते हैं. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है. इंस्टाग्राम हैंडल Bhartiyasingers ने इसे शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा के फैन को टैग करें.’
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 3 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं. वहीं लोग लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इस वीडियो को तेजी से शेयर भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान
ये भी पढ़ें- Watch: अपने कुत्ते को बचाने के लिए आग में कूदा जांबाज, देखिए आगे क्या हुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)