Taiwan Earthquake Viral Video: हाल के दिनों में कई देशों में भूकंप की घटनाएं सामने आई हैं. ताइवान में भी बीते बुधवार को एक विनाशकारी भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई. ये भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें ढह गईं. यहां तक कि जापान के दो आइलैंड्स पर सुनामी भी आ गई. भूकंप के आने के बाद लोग भागते नजर आए तो कई लोगों की जान बचाते भी दिखे. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 


दरअसल, ये वीडियो अस्पताल के अंदर का है, जहां भूकंप के बाद वहां काम कर रहीं नर्सें तेजी से उस कमरे में आती हैं, जहां नवजात बच्चों को रखा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन नर्सें पहले से ही उस कमरे में मौजूद थीं और बच्चों की जान बचा रही थीं. भूकंप के आते ही एक और नर्स तेजी से भागती हुई वहां आई और बच्चों को एकजुट करने में उनकी मदद करने लगी. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को एक्स पर पर @IamNishantSh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा, "भूकंप के दौरान बच्चों की रक्षा करती ताइवानी नर्सें. यह सबसे खूबसूरत वीडियो में से एक है जो मैंने आज इंटरनेट पर देखा है. इन बहादुर महिलाओं को सलाम."






2 लाख ये ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो


31 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, "अब तक का सबसे प्यारा वीडियो." एक और यूजर ने लिखा, "दुनिया में अभी भी कुछ लोग हैं जो दूसरों की परवाह करते हैं." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "उम्मीद करती हूं कि ये सभी सुरक्षित होंगे."