ताइवान में भूकंप से खिलौने की तरह हिली ट्रेन, चौंकाने वाला Video वायरल
Viral Earthquake Video: ताइवान भूकंप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को झंझोर कर रख दिया है. वीडियो से भूकंप की तीव्रता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
Trending Taiwan Earthquake Video: प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) जैसे बाढ़, भूकंप आदि मानव जीवन को तहस-नहस कर देते हैं. इन आपदाओं पर किसी का जोर नहीं चलता है. ताइवान में आया भूकंप इसका ताजा उदाहरण है. यहां आए भूकंप के समय के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दी है.
रविवार यानी 18 सितंबर को ताइवान के ईस्ट ऑफ युजिंग में 7.2 तीव्रता से जोरदार भूकंप आया जिसने यहां के जनजीवन को काफी नुकसान पहुंचाया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार तटीय शहर ताइतुंग से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) उत्तर में रात 9:30 बजे (1330 GMT) के ठीक बाद 6.5 तीव्रता का भूकंप आने के ठीक एक दिन बाद इस क्षेत्र में भूकंप आया. इस भूकंप का एक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो वायरल हो रहा है. ये वीडियो यहां के रेलवे स्टेशन का है जहां प्लेटफॉर्म पर एक ट्रेन को खड़े देखा जा सकता है. ये भूकंप इतना तीव्र था कि इसने इस ट्रेन को खिलौने की तरह हिलाकर रख दिया.
वीडियो देखिए:
ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ ताइवान में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 है। देखिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन भूकंप के दौरान कैसे हिचकोले लेने लगी
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) September 18, 2022
pic.twitter.com/KVGRs2Mgvr
खिलौने की तरह हिली ट्रेन
देखा आपने ये कितना भयावह है. ताइवान में आए भूकंप का असर ऐसा था कि इसने रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन को बुरी तरह हिलाकर रख दिया. इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जो अब पूरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि भूकंप की तीव्रता कितनी तेज थी. ताइवान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के केंद्र के पास एक दो मंजिला आवासीय इमारत भी ढह गई है. यहां ताइवान की राजधानी ताइपेक (Taipei, Capital of Taiwan) में द्वीप के उत्तरी छोर पर भूकंप के झटकों को महसूस किया गया है.
ये भी पढ़ें: